How to

How to Convert Jio SIM to eSIM | Jio Sim ko eSIM me Convert Kaise Kare

Introduction:-

How to Convert Jio SIM to eSIM: जैसा की दोस्तों आप सभी जानते है की आजकल eSIM खूब चर्चा मे है ऐसा इसलिए है क्यूंकी हालही मे Apple 14 series लॉन्च की गई है जिसमे की Apple ने बेहद ही खास फीचर के साथ लॉन्च किया है. और वह है eSIM, दरअसल इस फीचर से आपका स्मार्ट फोन बिना सिम कार्ड के ही काम करेगा. Apple ने iPhone 14 में सिम स्लॉट का ऑप्शन ही हटा दिया है. फिजिकल सिम कार्ड के विपरीत ई-सिम डिवाइस में एम्बेडेड होता है. यह फिजिकल सिम जैसे ही काम करता है, लेकिन इसके कुछ अपने फायदे हैं. तो यदि आप भी चाहते है अपने sim को esim मे कन्वर्ट करना तो इसके लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।

How to Convert Jio SIM to eSIM

अब यदि दोस्तों आप भी जानना चाहते है ‘How to Convert Jio SIM to eSIM’ या ‘Jio Sim ko eSIM me Convert Kaise Kare’ लेकिन उससे पहले हम आपको बता दे की ई-सिम उन लोगों के लिए सुविधाजनक है जो एक से अधिक एक्टिव कनेक्शन रखते हैं. ई-सिम का एक और लाभ है इसे बाहर नहीं निकाला जा सकता है, इसलिए नुकसान और चोरी के मामले में इसका गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे, चलिए अब आपको बताते है की कैसे आप अपने jio सिम को eSIM मे बदल सकते है।

How to Convert Jio SIM to eSIM | Jio Sim ko eSIM me Convert Kaise Kare

यह भी जाने– 

Whatsapp me Delete Message Kaise Padhe

How to Use WhatsApp Poll Button

Call Recording वाली warning कैसे बंद करे?

Jio Sim ko eSIM me Convert Kaise Kare

1- सबसे पहले आपको अपने Device की सेटिंग मे जाकर 32 अंकों का EID और 15 अंकों का IMEI नंबर नोट कर लेना है।

2- इसके बाद आपको अपने फोन के Message Box मे जाना होगा।

3- यहाँ पर आपको New Message पर क्लिक करना है।

4- इसके बाद आपको ‘GETESIM<स्पेस><32 अंकों का EID><स्पेस><15 अंकों का IMEI>’ लिख लेना है।

5- और इसे 199 पर सेंड कर देना है।

6- इसके बाद SMS और रजिस्टर्ड ईमेल ID पर 19 अंकों का वर्चुअल e-SIM नंबर प्राप्त होगा।

7- अब आपको एक और मैसेज भेजना होगा।

8- अब ‘SIMCHG <स्पेस><19 अंकों का e-SIM नंबर>’ लिख लेना है।

9- और इसे 199 पर भेज देना है।

10- इसके करीब 2 घंटे बाद  e-SIM रिक्वेस्ट प्रोसेस होने के बाद कन्फर्मेशन मेसेज आ जाएगा।

तो कुछ इस तरह से आप अपने jio sim को esim मे बदल सकते है।

Conclusion:-

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप अपने jio sim को esim मे बदल सकते है। आशा करते है आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे।

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button