How to Enable Dark Mode in Snapchat | Snapchat me Dark Mode Enable Kaise kare
Introduction:-
How to Enable Dark Mode in Snapchat: यदि दोस्तों आप भी एक snapchat यूजर है और अपने फोन मे snapchat को dark mode मे चलाना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की ‘How to Enable Dark Mode in Snapchat’ या ‘Snapchat me Dark Mode Enable Kaise kare’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है की कैसे आप snapchat को dark mode मे यूज कर सकते है. आपको बता दे की snpachat मे कोई ऐसा फीचर या सेटिंग नहीं है जिसे आप ऑन करके snapchat को डार्क मोड मे चला सकते है. लेकिन हाँ हमारे पास 2 ट्रिक्स है जिससे आप snapchat को darkmode मे यूज कर सकते है. अब क्या है ये ट्रिक्स जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।
Kya Snapchat me dark mode hota hai?
यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की क्या snapchat me dark mode hota hai, तो हम आपको बता दे की जी नहीं, snapchat मे ऐसी कोई भी सेटिंग्स या फीचर नहीं है जिसे आप ऑन करके snapchat को डार्क मोड मे यूज कर सके. लेकिन यदि आप फिर भी अपने snapchat को darkmode मे यूज करना चाहते है तो उसके लिए हमारे पास 2 ट्रिक्स है जो की हम आपको आगे इस पोस्ट मे विस्तार से बताएंगे. बता दे की हो सकता है पहली ट्रिक से आपका काम न बने लेकिन हाँ दूसरी ट्रिक से आपकी यह समस्या 100% सॉल्व हो जाएगी. अब क्या है यह दोनों ट्रिक चलिए एक-एक करके जानते है।
Snapchat me Dark Mode Enable Kaise kare
अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘Snapchat me Dark Mode Enable Kaise kare’ या ‘How to Enable Dark Mode in Snapchat’ तो हम आपको अब इसके लिए पहली ट्रिक बताने जा रहे है जोकी आपके फोन की एक सेटिंग है जिसे आपको ऑन करना होगा, यह सेटिंग आपको आपके फोन के Developer option मे देखने को मिलती है, इसलिए आपको सबसे पहले अपने फोन मे developer option को ऑन करना होगा. यदि आपको नहीं पता की Developer ऑप्शन ऑन कैसे किया जाता है तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
यह भी पढे–
Whatsapp me Delete Message Kaise Padhe
How to Use WhatsApp Poll Button
Call Recording वाली warning कैसे बंद करे?
Developer option on aise kare
1- सबसे पहले फोन की सेटिंगस मे जाए।
2- अब यहाँ आपको नीचे About phone का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।
3- इसके बाद मे आपको यहाँ पर Build Number की सेटिंग मिलती है।
4- चाहे तो आपको Direct ही सेटिंग मे जाकर Build Number सर्च कर सकते है।
5- जैसे ही आपके समाने यह सेटिंग निकल कर आती है।
6- तो आपको इस पर 7 बार क्लिक कर देना है।
7- इसके बाद आपके फोन मे Developer option ऑन हो जाएगा।
8- अब यह आपको आपके फोन की Additional setting, या फिर सबसे नीचे सेटिंगस मे देखने को मिल जाएगा।
तो अब आपके फोन मे developer option ऑन हो चुका है, अब आपको यहाँ एक सेटिंग करनी होगी।
पहली ट्रिक -How to Enable Dark Mode in Snapchat
अब दोस्तों आप अपने फोन मे Developer option को ऑन कर चुके है. अब इसके बाद आपको अपने फोन मे इस सेटिंग को ऑन करना होगा जो अब हम आपको नीचे दिए स्टेप्स के माध्यम से बताएंगे. जिससे आप अपने snapchat को डार्क मोड मे यूज कर सकते है। तो आइए जानते है.
1- अब फोन के Developer Option मे जाए।
2- अब यहाँ आपको एक सेटिंग को ढूंढ लेना है।
3- जिसका नाम है- Force Dark Mode.
4- आपको इस सेटिंग को ऑन कर देना है।
5- अब इसके बाद मे आपको अपने फोन के Notification Panel को ऑन करना है।
6- अब यहाँ पर आपको Dark Mode को ऑन कर देना है।
7- इसके बाद आपका फोन Dark Mode मे ऑन हो जाएगा।
8- और इसी के साथ Snapchat भी Dark मोड मे होगा।
तो कुछ इसी तरह से आप Snapchat को dark mode मे ऑन कर सकते है। अब यदि दोस्तों आपके फोन मे यह सेटिंग नहीं मिलती है तो अब आप कैसे अपने फोन मे dark mode को ऑन कर सकते है उसके लिए आपको दूसरी ट्रिक को सीखना होगा। आइए आपको बताते है।
दूसरी ट्रिक- How to Enable Dark Mode in Snapchat
अब यदि बात करे दोस्तों ‘How to Enable Dark Mode in Snapchat’ दूसरी ट्रिक तो इसके लिए आपको अपने फोन मे एक छोटी सी App को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है. इस app की मदद से भी आप अपने snapchat को डार्क मोड मे ऑन कर सकते है। आइए आपको इसके बारे मे डिटेल्स मे बताते है।
1- सबसे पहले फोन मे Dark Mode For All Apps को डाउनलोड करे।
2- इसके बाद सभी पर्मिशन देकर ओपन करे।
3- अब आपको यहाँ Dark Mode का एक विकल्प मिलता है, क्लिक करे।
4- अब यहाँ से इस सेटिंग को ऑन करे।
5- इसके बाद आपके पूरे फोन मे dark mode ऑन हो जाएगा।
6- और आपके snapchat पर भी dark mode ऑन हो जाएगा।
तो कुछ इसी तरह भी आप इस app की मदद से अपने किसी भी फोन मे snapchat को डार्क मोड मे यूज कर सकते है।
Conclusion:
दोस्तों आज की इस पोस्ट मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने फोन पर snapchat को dark mode मे इस्तेमाल कर सकते है. हमने आपको ऐसा करने के इस पोस्ट मे 2 तरीके बताए है जिनमे से किसी एक तरीके से आप काम हो जाएगा और आप snapchat को dark mode मे ऑन कर सकेंगे. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया सीखने और जानने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou