How to

सालों साल पहले Facebook के Delete Message कैसे निकाले? 2023 ( नया तरीका)

Facebook ke Delete Message ko Kaise Wapas Laye, delete facebook chat recover, fb delete chat kaise dekhe

Introduction:-

Facebook के Delete Message कैसे निकाले: सोशल मीडिया से भरे इस दौर मे आज के समय मे हर किसी का अपना एक Facebook Account होता ही होता है. जहां पर पहले तो सिर्फ आप अपने दोस्तों से chating करते या फिर पोस्ट ही डालते थे, लेकिन Facebook ने अपने आप को आज के समय मे बहुत ज्यादा डिवेलप किया है. आज आप फेस्बूक पर videos, reels, story, यहाँ तक की पैसा भी कमा सकते है. लेकिन इन सब चीजों से परे एक बात की जब आपकी कोई ऐसी खास चैट जो डिलीट हो चुकी है उसे आप कैसे निकाल सकते है. यह एक ऐसा सवाल है जिसे हम अपने कमेन्ट बॉक्स मे रोज देखते है.

तो यदि आपका भी यही सवाल है की ‘Facebook के Delete Message कैसे निकाले’ या ‘Facebook ke Delete Message ko Kaise Wapas Laye’ या ‘How to Recover Facebook delete chats’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे, यही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।

Facebook ke Delete Message ko Kaise Wapas Laye

यदि दोस्तों आपको भी नहीं पता की ‘Facebook ke Delete Message ko Kaise Wapas Laye’, ‘How to Recover Facebook delete chats’ या ‘Facebook के Delete Message कैसे निकाले’ तो अब हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है. लेकिन उससे पहले हम आपको एक बात साफ कर देना चाहते है जोकि है. यदि आप यह चाहते है की जो आपकी facebook से डिलीट हुई चैट है वह आपको फिर से वही पर ही फेस्बूक app पर मिल जाए, तो दोस्तों हम आपसे माफी चाहेंगे, हकीज़ नहीं हो सकता है.

लेकिन हाँ हमारे पास एक तरीका है जिससे आप वह सभी चैट को देख सकते है लेकिन अपनी फेस्बूक एप पर नहीं बल्कि एक folder की मदद से, अब यदि आप उस तरीके को समझना चाहते है तो चलिए अब आपको “Facebook के Delete Message कैसे निकाले” बताते है।

सालों साल पहले Facebook के Delete Message कैसे निकाले? 2023 ( नया तरीका)

Facebook के Delete Message कैसे निकाले?

डिलीट हो चुके facebook पर सभी मैसेज को यदि आप वापस लाना चाहते है या recover करना चाहते है तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

1- सबसे पहले फोन मे Facebook App को ओपन करे।

2- अब दिए गए ऊपर राइट साइड 3 लाइन पर क्लिक करे और Settings मे जाए।

3- यहाँ पर आपको सबसे ऊपर एक Search बार मिलता है क्लिक करे और Download टाइप कर सर्च करे।

4- जैसे ही आप सर्च करेंगे आपके सामने Download your information का एक विकल्प आता है, क्लिक करे।

5- इसके बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन होती है जहाँ आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई पड़ते है।

6- यह एक लिस्ट है जिसके खोने या डिलीट होने पर आप रिकवर कर सकते है।

7- यहाँ पर आपको एक messages का विकल्प मिलता है इसे क्लिक करे और बाकी सबको untik कर दे।

8- इसके बाद सबसे नीचे आए और Data Range, Format, Media quality चेक करे।

9- Data Range आप अपने हिसाब से रखे Format को HTML रहने दे और Media quality को Medium करे।

10- इसके बाद Create file पर क्लिक करे और 15 से 20 मिनट wait करे जब तक Download का विकल्प न आए।

11- Download का विकल्प आते ही क्लिक करे, जैसे ही क्लिक करेंगे यह आपको Browser पर ले जाएगा।

12- यहाँ पर आपको अपनी facebook का Password देना होगा।

13- इसके बाद मे आपको एक File download होकर मिलेगी जो एक ZIP फाइल होगी।

यह भी जाने—

Facebook Par Follow Button Add Kaise Kare

How to delete facebook account permanently

Facebook Ka Password kaise pata kare 

ZIP फाइल को UNZIP करे-

फेस्बूक पर डिलीट हुए सभी मैसेज आपको इस ZIP फाइल मे मिलेंगे जिसे UNZIP करने के बाद आप देख सकते है. यदि आपको नहीं पता की फोन से zip file कैसे ओपन करते है तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

14- Zip फाइल को Extract करने के लिए आपको Es File Explorer File Manager App को डाउनलोड करना होगा।

15- App को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे ओपन करना होगा।

16- अब आपको इसमे वह File सर्च करनी है जो zip है।

17- ZIP फाइल मिल जाने के बाद उस पर क्लिक करे और Extract here पर टैप करे।

18- इसके बाद आपकी यह फाइल unzip हो जाएगी जिससे आप ओपन कर सकते है।

19- अब इस फाइल को ओपन करे और Messages के विकल्प को देखे।

20- यदि आपके Facebook पर बहुत सारी चैट डिलीट हुई थी तो Messages के कई सारे विकल्प आपको मिलते है।

21- आप messages पर क्लिक करके वह सभी delete message पढ़ सकते है।

 

सालों साल पहले Facebook के Delete Message ऐसे निकाले?

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप इस तरीके की मदद से अपनी सालों साल पहले Facebook के Delete Message को निकाल सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे।

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button