How toInternet

प्रधानमंत्री मोदी जी से संपर्क कैसे करें 2023 में ऑनलाइन और ऑफलाइन

नमस्कार दोस्तों! आज के समय में भारत के काफी सारे लोग प्रधानमंत्री मोदी जी से संपर्क करना चाहते हैं। हालांकि प्रधानमंत्री जी से सम्पर्क करना कोई आसान काम नही हैं।

 लेकिन आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आप प्रधानमंत्री मोदी जी से संपर्क यानी कि contact कैसे कर सकते हैं, online ब offline के जरिये वो भी काफी आसानी से बिना कुछ दिक्कत ब परेसानी का सामना किए बिना।

क्योंकि कई ऐसे भी जरिये ब तरीके हैं जिनकी मदद से हम प्रधानमंत्री मोदी जी सम्पर्क कर सकते हैं। तो आज हम उन्ही तरीको ब जरिओ के बारे में बात करने वाले हैं कि जिससे कि आपको काफी हद तक मदद मिल सके।

प्रधानमंत्री मोदी जी से सम्पर्क कैसे करें

प्रधानमंत्री कार्यालय लोगों की समस्याओं में मदद करता है। अगर आपको कोई समस्या है तो आप मोदी जी को पत्र लिख सकते हैं और उनकी टीम उसका समाधान करने का प्रयास करेगी।

 देश में कई लोग प्रधानमंत्री से मिलकर अपने विचार या शिकायतें उनसे साझा करना चाहते हैं।

 ऐसे कई सारे तरीके हैं जिनके जरिये आप प्रधानमंत्री जी से सम्पर्क कर सकते हैं।

 जैसे कि पत्र लिखके या फिर direct प्रधानमंत्री कार्यालय के number पर call लगाके। हम इन तरीकों की सारी की सारी steps wise step से आपको जानकारी देंगे। जिससे कि आप भी प्रधानमंत्री मोदी जी से संपर्क कर सकें।

Call करके प्रधानमंत्री मोदी से सम्पर्क कैसे करें

दोस्तों अगर आप भी प्रधानमंत्री मोदी जी कॉल करके सम्पर्क करना चाहते हैं। तो नीचे दिए हुए steps को follow जरूर करें।

 हालांकि आपका call connect होना थोड़ा मुश्किल भरा काम है, क्योंकि रोज़ हजारो की संख्या में calls आते रहते हैं। 

लेकिन आपको एक बार प्रयास तो जरूर करना ही चाहिए। क्या पता आपका भी number लग जाये।

प्रधानमंत्री के office यानी कि कार्यालय का number कुछ इस प्रकार है- 011-2301-2312

आपको प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यालय के number पर call लगाके देखना है। 

प्रधानमंत्री मोदी जी से letter के जरिये संपर्क कैसे करें

दोस्तों आप सिर्फ call करके ही नहीं, बल्कि आप पत्र यानी कि letter लिख के भी प्रधानमंत्री मोदी जी से सम्पर्क कर सकते हैं।

 क्योंकि काफी लोगों का पत्र के जरिये उनकी समस्या का निवारण भी हो चुका है। इसलिए अगर आप भी अपनी समस्या का निवारण करना चाहते हैं तो आपको प्रधानमंत्री मोदी जी को letter जरूर लिखना चाहिए। पत्र लिखने की बिधि कुछ इस प्रकार है-

आपको एक छोटा सा पत्र लिखना होगा। शुरुआत में समस्या का नाम लिखें और अंत में बताएं कि समस्या क्या है।

एक बार जब आप अपना पत्र लिख कर समाप्त कर दें, तो आपको इसे अपने पास के डाकघर यानी कि post office में ले जाना होगा। 

फिर, डाकघर आपका पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज देगा। पत्र में अपना फ़ोन नंबर शामिल करना न भूलें।

प्रधानमंत्री मोदी जी को पत्र भेजने का address है- प्रधानमंत्री कार्यालय, साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल, नई दिल्ली – 110011 India

App के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी संपर्क कैसे करें

दोस्तों हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपनी देश की जनता की समस्या सुनने के अपने नाम का app google play store पर पहले ही launch कर दिया था। 

इस app के जरिये आप अपनी समस्या का हल पा सकते हैं। इसके लिए आपको google play store से”Narendra मोदी” app को install कर लेना है। 

और फिर आपको अपना सुझाव या फिर अपनी समस्या को इस app पर प्रकट करना है। जिससे कि आपकी परेसानी आसानी सेहल हो सके।

CONCLUSION-

ऊपर दी गयी जानकारी में हमने आपको बड़ी ही सरल भाषा में बताया है कि कैसे आप प्रधानमंत्री मोदी जी से संर्पक कर सकते हैं। वो भी अपने smartphone के जरिये या फिर पत्र लिखके भी। आशा है आपको इस लेख से काफी मदद मिली होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button