How toInternet

Swiggy और Zomato में जॉब कैसे करें 2023 में जॉब कैसे पाए

नमस्कार दोस्तों! अगर आप लोग भी swiggy और zomato company में नौकरी करने की सोच रहे हैं पर आप swiggy और zomato में नौकरी कैसे कर सकते हैं इसका पता लगाने की कोशिश में लगे हुए हैं। तो आप बिलकुल सही जगह पे आये हैं।

क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Swiggy और Zomato में जॉब कैसे करें या फिर इसमें job कैसे पाए वो भी बहुत ही सरल ब सहज भाषा में। तो चलिए बिना वक़्त गवाए आगे बढ़ते हैं।

आखिर swiggy और zomato company है क्या?

दोस्तों आप लोगों ने swiggy और zomato के नाम तो सुने ही होंगे पर काफी सारे लोग इससे अपरचित भी हैं। दरसल swiggy और zomato company भारत में एक food delivering companies हैं। 

जिनकी सहायता से आप अपने घर बैठे बैठे खाना मंगवा सकते हैं वो आपके शहर के कोई भी restaurant या hotel से। 

आपको बस इन company के apps को google play store से download करना है और फिर आप अपने घर पर आसानी से खाना मंगवा सकते हैं बिना कोई परेशानी का सामना उठाये बिना।

Swiggy और zomato में कौन कौन सी jobs होती हैं?

दोस्तों swiggy और zomato में सिर्फ delivery boy की ही job नही होती है। इसमें काफी सारी jobs होती हैं। आपके qualifications के हिसाब से आपको swiggy और zomato में job मिल सकती हैं। swiggy और zomato company की jobs कुछ इस प्रकार हैं-

  • Sales
  • Content and Editorials
  • Legal and Finance
  • Tech and Engineering
  • Brand and Marketing
  • Strategy and Consulting
  • Product
  • Design

ये सारी jobs इन दोनों ही company में उपलब्ध होती हैं।

Swiggy और Zomato में जॉब कैसे पाएं 2023 में

दोस्तों swiggy और zomato में delivery boys की काफी संख्या में आवश्यकता होती हैं। और अगर आप part time job करने की भी सोच रहे हैं तो आप zomato और swiggy में food delivery boy कर सकते हैं। 

सबसे पहले हम उन योग्यताएं पर बात कर लेते हैं जो कि swiggy और zomato में food delivery boy की job करने के लिए चाहिये होते हैं। ये योग्यताएं कुछ इस प्रकार हैं

  • आपके पास food delivery करने के लिए motorcycle, scooter और scooty या फिर कोई भी दोपहिया वाहन होना जरूरी है।
  • swiggy और zomato में food delivery boy की job के लिए आपको two wheeler चलाने के सही तरीके आना चाहिए।
  • आपके पास दोपहिया वाहनों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज/दस्तावेज़ जैसे; pancard, बीमा, driving licence आदि का होना अत्यंत आवश्यक है।
  • आपके पास एक smartphone होना चाहिए। जो आपको अच्छे से चलाना आता हो, क्योंकि आपको swiggy और zomato के mobile application पर ही सारी जानकारी मिलती है।
  • और आपके पास पहचान पत्र के रूप में आधार, पैन कार्ड, या वोटर कार्ड होना आवश्यक है।
  • साथ ही साथ आपका स्वयं का बैंक खाता होना जरूरी है जिससे कि आपकी salary आपकी नौकरी के दौरान आपके bank account में मिल जाएगी।
  • आपको कम से कम 10वीं पास होना चाहिए।

Zomato और swiggy में job के लिए apply कैसे करें

Zomato और swiggy में delivery boy की job के लिए apply करने का सबसे आसान तरीका है कि-

  • सबसे पहले आपको अपने शहर के zomato या swiggy के office में जाना होगा।
  • फिर आपको office में जाके वहाँ पे delivery boy job के बारे में पूछना है। अगर वहाँ पे delivery boy की आवश्यकता होगी तो वो आपको एक आवेदन form देंगे। आपको उसे भरके और जरूरी documents के साथ submit कर देना है।
  • फिर कुछ दिन बाद आपका interview होगा, interview के दौरान आपको सारे काम करने के तौर तरीके सिखा दिए जाएंगे और फिर आपको company एक bag और t shirt प्रदान करेगी। 

CONCLUSION

अब आप delivery boy बनके काम कर सकेंगे। आशा है ऊपर दी गयी जानकारी से आपको काफी मदद मिली होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button