How toAndroidAppsTips & TricksUncategorizedWhatsapp

WhatsApp की Delete Chat को वापस कैसे लाएं ? How To Recover Deleted WhatsApp Chats | WhatsApp Tips & Tricks

WhatsApp के delete messages को वापस कैसे लाएं | WhatsApp की चैट अगर डिलीट हो गई है तो करे ये काम

How To Recover Deleted WhatsApp Chats :- हम आपको यह बता दे कि अगर आपकी चैट कभी गलती से डिलीट हो गई है तो आप उसको वापस ला सकते हैं। इस लेख मे आज हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं। चलिए जानते हैं –

WhatsApp पर हम सभी अपने दोस्तो के साथ दिन रात चैटिंग करते रहते है। हमारी कई प्राइवेट और अहम चैट्स इस पर सेव रहती है। यह बात तो आप सब जानते ही होंगे लेकिन जरा सोचिए कि अगर कभी आपकी WhatsApp Chat डिलीट हो जाए तो आप क्या करेंगे।

आपके दिमाग मे एक बात तो जरूर आएगी ओर वो बात है की हमे डिलीट चैट रिकवर करनी चाहिए लेकिन आपको यह पता नहीं की आप चैट्स को रिकवर कैसे करें। तो आज हम आपको बताएंगे कि WhatsApp की Delete chat को दोबारा कैसे प्राप्त करें।

How To Restore WhatsApp Deleted Chat: 

आप डिलीट हुए WhatsApp मैसेज को रिकवर करना चाहते हैं तो आपको पहले से एक काम करके रखना होगा। आपको हमेशा WhatsApp Data का Back up रखना होगा। आप Google Drive पर WhatsApp मैसेज का बैकअप ले सकते हैं। अगर आपने ऐसा किया है तो आप डिलीट हुए WhatsApp Messages को रिकवर कर सकते हैं।

How To Recover WhatsApp Deleted Chat: 

1) सबसे पहले आपको अपने फोन से WhatsApp को डिलीट करना होगा।

2) इसके बाद आपको अपने फोन मे WhatsApp को दोबारा Install करना होगा।

3) फिर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर डालना होगा।

4) उसके बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा उसे एंटर कर दें।

5) फिर आपको बैकअप रिस्टोर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

6) ऐसा करने के बाद आपका डाटा बैकअप होने लगेगा और आपकी डिलीट चैट भी आपको दिखाई देने लगेंगी।

How To Backup WhatsApp Chat:

1) सबसे पहले आपको WhatsApp पर जाना होगा। उसके बाद आपको More Option को select करना होगा।

2) इसके बाद आपको Settings पर क्लिक करना है ओर फिर Chats पर टैप करना होगा।

3) इसके बाद Chat Back up पर जाकर Back up to Google Drive पर टैप करना होगा।

4) फिर आपको एक नए पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा।

5) यहाँ आपको गूगल अकाउंट सेलेक्ट करना है जिसमे आपका बैकअप सेव है।

6) अगर आपका अकाउंट फोन में सेव नहीं है।
तो आपको Add Account पर क्लिक करना है और अपनी डिटेल्स डालकर लॉगइन करना होगा।

7) बस इसके बाद आपकी WhatsApp चैट बैकअप हो जाएगी।

Conclusion 

आज हमने आपको WhatsApp की डिलीट चैट को वापस लाने के बारे मे कुछ जानकारी दी है। जिन्हे इस्तेमाल करके आप WhatsApp की डिलीट चैट को वापस ला सकते हैं।
लेकिन यह तभी हो सकता है जब आपने WhatsApp पर अपना चैट बैकअप पहले से ही लिया होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button