How to

मेमोरी फुल हो तो क्या करे?-ऐसे बढ़ाए फोन का Internal Storage 1000GB तक फ्री मे

Introduction

दोस्तों यदि आपके फोन का Internal storage jaldi khatam हो जाता है या फिर Phone की Memory जल्दी खत्म होने की वजह से आपका फोन बहुत slow या फिर hang करता है तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे एक ऐसी नई तकनीक बताने वाले है जिससे आप अपने किसी भी फोन के Internal storage को 1000 GB तक बढ़ा सकते है, तो यदि आप भी अपने फोन मे 1000 GB तक का स्टॉरिज लेना चाहते है तो उसके लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.

Phone ka storage kaise badhaye ?

यदि दोस्तों आप अपने फोन के स्टोरेज को बढ़ाना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे एक छोटी सी app को डाउनलोड करना होगा अब app का नाम सुनके भाग मत जाना, यह app बिल्कुल फ्री है जो आपको 1000 gb तक का फ्री cloud storage देती है और हाँ इस app की एक और खास बात यह है की आप यदि इस app को डिलीट भी कर देते है तो फिर भी आपका जो इसमे data होगा वह काभी डिलीट नहीं होगा. इस app का यही फीचर इस app को खास बनाता है.

इस app को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से download कर सकते है. अब इस app को कैसे यूज करना है और क्या-क्या सेटिंग करनी है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

phone ka internal storage kaise badhaye

Phone ka internal storage badhaye 1000GB तक

1- सबसे पहले फोन मे 1TB Storage App को डाउनलोड करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- इसके बाद आपको इस app मे अपने google account से log in होना है।

4- ध्यान रहे उसी Google account से लॉगिन करे जिसका password आपको याद हो।

5- इस app मे लॉगिन होने के बाद इस app मे अपना data upload करे।

6- Data upload करने के लिए Upload Files के ऑप्शन पर क्लिक करे।

7- इसके बाद आप अपना 1000GB तक का data इस app मे सेव कर सकते है।

8- जैसा आपको बताया की app delete होने पर भी कुछ delete नहीं होगा।

9- बस आपको वह Google account ओर उसका password याद रखना है।

10- यदि आप अपना फोन मे बदलते है तो फिर भी आप इस app को डाउनलोड करे।

11- उसी google account से लॉगिन करेंगे तो आपका डाटा मिल जाएगा।

  Download App

यह भी पढे—- 

Whatsapp Beta Join kaise kare 

Clock Vault- इस App के खतरनाक फीचर्स देखकर चोंक जाओगे आप?

किसी भी File, Photo या video को भेजो Password लगाकर ऐसे

अब चोर की खेर नहीं, यह App दिखाएगी उसका फोटो ओर लोकैशन?

अब 1000 फिल्म के बाद भी फुल नहीं होगा storage

यदि आप अपने फोन मे इस app को डाउनलोड करके इसमे google से login कर लेते है तो आप इस app मे अपना 1000 GB तक का डाटा भी सेव कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप अपने Phone ke storage को बढ़ाना भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button