Tha Best Camera App for Android in 2022
Introduction:-
Tha Best Camera App for Android in 2022:- यदि दोस्तों आपके पास भी एक सस्ता व पुराना Android mobile है और आप अपने photo क्लिक करने के बहुत ज्यादा शोकीन है लेकिन फोन का camera अच्छा ना होने की वजह से आप अपने अच्छे फोटो क्लिक नहीं कर पाते और इसीलिए internet पर best camera app for android ढूंढ रहे है तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे “Tha Best Camera App for Android in 2022” के बारे मे बताने वाले है जिससे आपके फोटो पर चार चाँद लग जाएंगे. अब क्या है यह camera app और कैसे आप इसे इस्तेमाल करेंगे जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए जानते है.
Tha Best Camera App for Android in 2022
यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है “Tha Best Camera App for Android in 2022” तो हम आक आपको इस पोस्ट मे आपके सस्ते व पुराने फोन के लिए best camera app देने वाले है जिससे आप अपने फोटो पर चार चाँद लगा सकते है और आपका फोटो ऐसा दिखेगा जैसे DSLR camera से लिया गया हो. तो यदि आप भी इस बेस्ट कैमरा अप्प का इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले इसे download करना होगा, जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब आप को डाउनलोड करने के बाद आपको क्या-क्या फीचर्स मिलते है आइए जानते है.
Best Camera App for Android
1- सबसे पहले फोन मे Opan Camera app को डाउनलोड करे।
2- सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- इसके बाद यह अप्प आपके फोन मे कैमरा के जैसे ओपन हो जाती है।
4- यहाँ आपको ऊपर राइट साइड setting का बटन मिलता है, क्लिक करे।
5- अब यहाँ आपके सामने बहुत सी सेटिंग देखने को मिल जाती है।
6- इन्ही सभी सेटिंग मे से आपको Photo settings का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।
7- यहाँ आपको Image quality का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे।
8- यहाँ से आप Image की quality को घटा और बढ़ा सकते है, इसे फुल करे।
9- इसके बाद दिए गए Save all image for HDR mode की सेटिंग को ऑन करे।
10- बस इसके बाद आप इस app मे अपने photo क्लिक करने स्टार्ट कर सकते है।
- यह भी पढे– Android Phone ka Lock kaise Tode
- इसे भी पढे— गर्लफ्रेंड का WhatsApp अपने फोन मे कैसे चलाए
तो ये था बेस्ट कैमरा अप्प for android in 2022
आज हमने आपको इस पोस्ट मे आपके android mobile के लिए बेस्ट कैमरा अप्प के बारे मे बताया है जो आपके एक साधारण से photo को भी DSLR camera जैसा बना देगा. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपको एक बेस्ट कैमरा अप्प भी मिल गया है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Thankyou.