How to

instagram ke Followers kaise badhaye- Get Daily Free 2000 Followers

Introduction:-

instagram ke Followers kaise badhaye: कुछ यूजर्स हमेशा परेशान रहते है की उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स नहीं बढ़ते है. इसलिए न जाने वह सभी कई अप्प्स और ऐसी वेबसाईट पर चले जाते है जो न ठीक से काम करती है और पैसे भी लेती है. तो यदि आप भी परेशान हो गए है इस तरीके से अपने फॉलोवर्स बढ़ाकर, तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे एक न्यू वेबसाईट के बारे मे बताने वाले है जो की 100% रियल है और फॉलोवर्स बढ़ाना बेहद ही आसान है और हाँ एक खास बात यह है की इस वेबसाईट पर फॉलोवर्स बढ़ाने का एक भी पैसा नहीं लिया जाता है. तो यदि आप तैयार है इस ट्रिक को अपनाने के लिए तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

instagram ke Followers kaise badhaye

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है “instagram ke Followers kaise badhaye” या “How to increase followers on instagram” तो हम आपको बता दे की इससे पहले भी हम आपको इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए के तरीके बता चुके है लेकिन आज हम आपके लिए कुछ अलग ट्रिक लाए है जिससे आप रोजाना 2000 फॉलोवर्स इंक्रीज़ कर सकते है.  तो यदि आप भी इस ट्रिक को आजमाना चाहते है तो आपको नीचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

instagram ke Followers Kaise Badhaye

 

1- सबसे पहले insfollow.com की वेबसाईट पर जाए

   Open Website  

2- जैसे आप इस वेबसाईट पर जाते है आपको IG Tools Free Tools का एक बटन मिलता है, क्लिक करे।

3- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।

4- यहाँ पर आपको Instagram Followers का एक विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

5- अब यहाँ पर आपको Username डालने का ऑप्शन मिल जाता है।

6- यहाँ पर आपको वह username डालना है जिस पर फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते है।

7- इसके बाद बराबर मे दिए गए Quantity पर कोई भी नंबर सेट करे और Send पर क्लिक करे।

8- इसके बाद यहाँ पर कुछ टाइम आएगा, इसे आप बैकग्राउंड मे भी चला सकते है।

9- जैसे ही यह टाइम पूरा हो जाएगा आपके फॉलोवर्स बढ़ जाएंगे।

यह भी जाने—

बिना किसी App के फोन मे दो WhatsApp कैसे चलाए

Conclusion

आज हमने आपको इस पोस्ट मे इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने का तरीका बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप instagram ke Followers kaise badhaye भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button