How to

Instagram Account Delete Kaise Kare – अब वैसे नहीं ऐसा होगा New 2023?

Introduction:-

Instagram Account Delete Kaise Kare: यदि दोस्तों आपका एक इंस्टाग्राम अकाउंट है और आप किसी कारण उसे हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की ‘Instagram Account Delete Kaise Kare’ या ‘How to Delete Instagram Account 2023’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है. बता दे की instagram delete account को लेकर इंटरनेट पर बहुत सारे यूजर्स परेशान हो रहे है. क्यूंकी हालही के अपडेट के मुताबिक अब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डायरेक्टली डिलीट नहीं कर पा रहे है instagram ने इस ऑप्शन को हाइड कर दिया है. इसलिए इंटरनेट पर लगातार सर्च किया जा रहा है ‘instagram account delete kaise kare’ तो यदि आप भी इसी समस्या से परेशान है तो जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।

Instagram Account Delete Kaise Kare 2023

अब यदि दोस्तों आप भी यही जानना चाहते है की ‘Instagram Account Delete Kaise Kare’ या ‘How to Delete Instagram Account’

तो अब हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है. लेकिन उससे पहले हम आपको बता दे की यदि आपको आपके स्मार्टफोन मे किसी भी तरह की कोई भी समस्या आ रही है तो आप हमे कमेन्ट मे बता सकते है हम उसका 101% working solution देने की पूरी-पूरी कोशिश करेंगे. बता दे की आज का यह टॉपिक भी आपके बहुत सारे कमेंट्स आने पर रेडी कीया गया है जिसमे हमने आपको ‘instagram account delete kaise kare’ करना बताया है. अब यदि आप ऐसा करना चाहते है तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

Instagram Account Delete Kaise Kare | How to Delete Instagram Account 2023

 

Instagram Par Block List Kaise Dekhe

How to Delete Instagram Account 2023

1- सबसे पहले फोन मे Instagram को ओपन करे।

2- अब यहाँ पर अपनी प्रोफाइल लोगों पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल पर जाए।

3- इसके बाद यहाँ पर आपको ऊपर दिए गई 3 लाइन पर क्लिक करे।

4- अब यहाँ आपको Settings & Privacy का एक विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

5- अब यहाँ आपको एक Accounts Centre का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

delete instagram account

6- अब यहाँ आपको नीचे Personal details का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे।

instagram account delete

7- अब यहाँ आपको Account ownership and control का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे।

how to delete insta account

8- अब यहाँ आपको Deactivation or deletion का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे।

2023 instagram account delete

9- अब यहाँ अपनी Id पर क्लिक करे।

10- इसके बाद आपके सामने 2 विकल्प आते है जैसेकी—

  • Deactivate Account
  • Delete Account

अब इन दोनों से क्या मतलब है आइए आपको विस्तार से बताते है।

kaise delete kaise instagram account ko

Deactivate account:-

Deactivating your account is temporary:- यदि दोस्तों आप यहाँ पर ये वाला ऑप्शन चुन कर continue करते है तो आपका जो इंस्टाग्राम अकाउंट है वह permanent डिलीट न होकर Temporary डिलीट हो जाएगा, मतलब की आप इसे login करके reactivate कर सकते है. और जब तक आप ऐसा नहीं करते है तो आपका जो अकाउंट है वह किसी के सर्च करने पर नहीं दिखाई देगा।

Delete Account:-

Deleting your account is permanent:- यदि आप यहाँ पर इस ऑप्शन को चुन करके continue करते है तो आपको जो इंस्टाग्राम अकाउंट है वह हमेशा- हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा जिसे आप कभी भी एक्सेस नहीं कर सकते है।

11- इसके बाद आपको जो भी इनमे से चुनना है चुने और Continue पर क्लिक करे।

12- इसके बाद आपका जो इंस्टाग्राम अकाउंट है वह डिलीट हो जाएगा।

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट को पर्मनन्ट डिलीट कर सकते हो। यदि आपको स्टेप्स समझने मे कोई समस्या हो रही है तो आप इस विडिओ को देखकर भी अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है।

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बहुत ही जरूरी जानकारी दी है क्यूंकी 2023 के इस न्यू अपडेट के बाद इंस्टाग्राम को डिलीट करने का तरीका पूरी तरह से बदल गया था जिसके बाद इंटरनेट पर यूजर्स ‘instagram account delete kaise kare’ सर्च कर रहे थे जिसके लिए हमने इस पोस्ट को बनाया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तअब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button