AndroidAppsHow toInternetTips & TricksWhatsapp

Banned WhatsApp Number को Unbanned कैसे करें 2023 में

Banned WhatsApp Number को Unbanned कैसे करें 2023 में

नमस्कार दोस्तों! आज के इस article में हम बात करने वाले हैं कि banned whatsapp number को unbanned कैसे करें यानी कि अगर आपके mobile number का whatsapp account ban हो चुका है तो उसे unban कैसे करें ताकि आप उस whatsapp number पर बना हुआ account को फिरसे चालू करके उसका इस्तेमाल कर सकें। 

हम आपको इस article के माध्यम से काफी सरल ब सहज तरीके में बताएंगे कि कैसे आप भी अपने ban whtasapp number को unban कर सके जिससे कि आपको कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। तो चलिए बिना वक़्त गबाये आगे बढ़ते हैं।

आखिर Whatsapp account ban क्यों और कैसे हो जाता है-

तो दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि whatsapp app पर कुछ निष्चित समय में हर update के साथ कोई न कोई नया feature आता रहता है और हमारा data सुरक्षित रखने के लिए privacy and security को और भी बेहतर बनाता जाता है। 

Whatsapp हमारी हर एक activity track करता रहता है और यदी हम कोई ऐसी वैसी unusual activity करते हैं और whatsapp team को जैसे ही पता चलता है तो whatsapp team हमारा whatsapp account को ban कर देती है। 

Whatsapp कितने प्रकार के ban करती है

Whatsapp हमारे account को temporary ban या फिर permanent ban कर देती है। अब वह unusual या गलत activity क्या हैं उनके बारे में जानते हैं।

आखिर Whatsapp number banned होने के मुख्य कारण है क्या- 

Whatsapp number banned होने के काफी सारे कारण है जो सभी के सभी महत्वपूर्ण हैं। इनमे से कुछ कारण इस प्रकार हैं-

  • एक ही text message को बार बार बहुत सारे लोगो की भेजना
  • कोई whatsapp group बनाके उनमे ऐसे contacts add किये हो जिनके mobile फ़ोन की contact list में आपका whatsapp number save न होना।
  • अश्लील फ़ोटो ,message ब video share करना।
  • सबसे मुख्य कारण है– Third party apps का इस्तेमाल करना जैसे कि – Whatsapp plus, GB Whatsapp, OG whatsapp का इस्तेमाल करना।
  • आपके whatsapp number को कम समय में ज्यादा लोगों के द्वारा block किया गया होना।
  • WhatsApp Terms Of Service का उलंघन करना।

इन्ही सब कारणों को unusual activity कहा जाता है और इन्ही को करने के कारण आपका whatsapp number ban हो जाता है। इसलिए इन unusual activity को कभी भी न करें नही तो आपका whatsapp number block हो जाएगा। 

Banned Whatsapp number को unbanned कैसे करें

अगर आपका whatsapp number भी ban हो गया है तो आपको घबराने की जरूरत नही हैं क्योंकि आपका banned whatsapp number आसानी से unban हो जाएगा। काफी सारे banned whatsapp number request send करने से ही unban हो जाते हैं। अगर आप नीचे दिए गए steps को follow करते हैं तो आपका whatsapp number आसानी से unban हो जाएगा। ये steps कुछ इस प्रकार हैं-

  • Step- 1. Select Support Option 

आपका whatsapp number banned हो जाने के बाद सबसे पहले आपको Support option पर जाना है जैसा कि नीचे दी गयी image में आप देख पा रहे होंगे।

  • Step- 2. अब next पर click करें।
  • Step- 3. अब”This does not answer my question” पर क्लिक करें।
  • Step- 4. अब यहाँ पर contact support का option आएगा यहाँ पर आपको gmail option select करना है।
  • Step- 5. अब इसके बाद अपने आप ही एक gmail whatsapp के द्वारा लिखा जाएगा। यहाँ पर आपको gmail send वाले option पर click कर देना है।

CONCLUSION-

आपके द्वारा gmail भेजने के बाद, whatsapp टीम के लोगों का एक समूह इसे देखेगा। यदि उन्हें लगता है कि आपका फ़ोन नंबर दुर्घटनावश यानी कि जाने अनजाने में ब्लॉक हो गया है, तो वे इसे ठीक कर देंगे और 72 घंटों के बाद आपको इसे फिर से उपयोग करने देंगे। आशा है आपको इससे काफी हद तक सहायता जरूर मिली होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button