Tips & Tricks

फोन के volume button मे लगा सकते है ये ट्रिक्स | Volume Button Tricks.

दोस्तों यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है तो उसमे आपको Volume up और volume down बटन जरूर देखने को मिलता है, लेकिन फोन के वॉल्यूम बटन का यूज सिर्फ आप आवाज कम या ज्यादा करने के लिए करते है। यदि ऐसा है तो आज हम आपको आपके फोन मे volume button की कुछ ऐसी settings ओर tricks के बारे मे जानकारी देने जा रहे है जो आपको पता होनी ही चाहिए यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है और उसमे वॉल्यूम बटन भी है।

क्या है ये वॉल्यूम बटन की ट्रिक्स?

इस पोस्ट मे बताई गई ट्रिक्स की हेल्प से आप अपने फोन के वॉल्यूम बटन मे single tap, double tap, long press दबाने से कुछ अलग अलग feature ओर Apps का इस्तेमाल कर सकते है। यह ट्रिक्स आप volume up ओर volume down दोनों बटन पर सेट कर सकते है। जैसेकी आप चाहते है की जब मे volume up button को एक बार दबाऊ तो whatsapp ओपन हो ठीक इसी प्रकार से आप और भीकुछ फीचर ऐड कर सकते है।

Volume button tricks

वॉल्यूम बटन पर यह ट्रिक्स कैसे सेट करे?

अब आप ने यह तो जान लिया की यह सभी ट्रिक्स आप फोन के वॉल्यूम बटन पर सेट कर सकते है तो अब यह भी जान लीजिए की यह सेट कैसे होती है।

दोस्तों फोन के Volume button पर यह ट्रिक्स सेट करने के लिए आपको एक Application को download करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Button Mapper

Volume Button एक बार दबाने से टॉर्च ओपन?

यदि आप वॉल्यूम बटन से फोन की टॉर्च एक बार दबाने पर ओपन करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे।

1- सबसे पहले इस App को download ओर install करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब आपको यहाँ Volume button का ऑप्शन मिलता है क्लिक करे।

4- अब आपको यहाँ Volume up ओर Volume down बटन मिलते है।

5- यदि आप टॉर्च को ओपन volume up बटन से करना चाहते है तो इस ऑप्शन को पहले ON करे।

6- अब यहाँ आपको single tap, double tap ओर Long press का ऑप्शन मिलता है।

7- जैसे भी आप चाहते है टॉर्च ओपन हो क्लिक करे।

8- अब आपको यहाँ बहुत सारे Action मिल जाते है जो आप सेट कर सकते है।

9- जैसे की आप टॉर्च ओपन करना चाहते है तो यहाँ टॉर्च को सिलेक्ट करे।

10- अब जब भी आप वॉल्यूम बटन को एक बार दबाते है टॉर्च ओपन होगी।

  Download App

ओर क्या-क्या कर सकते है वॉल्यूम बटन से?

आपको यहाँ बहुत सारे एक्शन देखने को मिल जाते है जैसे की- Home, Back, recents, show menu, Open Camera, trun off screen, torch, screenshot, system settings, split screen, select/enter, last app, keep screen on, voice typing, power dialog, fullscreen mode, search, in app search, assistant, now on tap, scroll up, scrool down, copy, cut, paste, headset button यह सभी तरह के एक्शन आप वॉल्यूम बटन पर लगा सकते है।

वॉल्यूम बटन को ऐसे करे इस्तेमाल?

तो दोस्तों जैसा की आपने अभी देखा की किस तरह से आप फोन के वॉल्यूम बटन को एक प्रो लेवल पर यूज कर सकते है इस कमाल की Application की हेल्प से। इस app का यूज आप अलग-अलग श्रेणियों मे कर सकते है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिल होगा और वॉल्यूम बटन की यह ट्रिक्स आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

 Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button