AndroidHow to

Download Notification Manager App | फालतू मैसेज से है परेशान ऐसे करे बंद?

Introduction

दोस्तों यदि आप भी है अपने फोन मे आने वाले रोजाना ढेरों सारे फालतू messages से परेशान, तो कोई बात नहीं आज हम आपके लिए इस पोस्ट मे लाए है एक ऐसा कमाल का notification manager app जो आपकी इस बड़ी समस्या का समाधान है. इस app से आप अपने फोन पर आने वाले सभी फालतू मैसेज को रोक सकेंगे, अब कॉनसी है यह app और कैसे आप इसे download करंगे जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे.

आने वाले फालतू मैसेज को कैसे रोक?

यदि दोस्तों आप भी फोन पर आने वाले सभी फालतू मैसेज को रोकना चाहते है तो ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे इस notification manager app को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब डाउनलोड करने के बाद इसको कैसे यूज करना है जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

 download notification manager app

फालतू मैसेज रोकने के लिए करे यह काम?

1- सबसे पहले इस app को download ओर install करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब दोस्तों आपके पास फालतू मैसेज ज़्यादातर offer ओर sale से जुड़े होते है।

4- अब ऐसे सभी मैसेज को म्यूट करने के लिए नीचे दिए गए plus के बटन पर क्लिक करे।

5- अब आपको यहाँ एक ऑप्शन मिलता है That contains, क्लिक करे।

6- अब आपको यहाँ वह सभी Word ऐड कर देने है जिन word के message आप देखना नहीं चाहते।

7- जैसेकी- offer, sale etc. इन्हीं word से जुड़े ज़्यादातर मैसेज अधिकतर लोगो के पास आते है।

8- इसके बाद Apply फ़िल्टर पर क्लिक करेंगे।

9- ऐसा करने के बाद अब जब भी offer या sale से जुड़ा कोई भी मैसेज आएगा वह खुद मे खुद म्यूट हो जाएगा।

  Download App

यह भी पढे—-

कहाँनीया सुनने के है शोकीन तो करे इस App को डाउनलोड

फोन के पीछे 2 बार दबाने से निकलती है यह जबरदस्त ट्रिक 

Flashlight को music के साथ चलाए?

ऐसे करे आने वाले फालतू मैसेज को म्यूट?

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप इन सभी आने वाले फालतू messages जोकी बहुत ज्यादा परेशान करते है आप इस app की हेल्प से उन्हे हमेशा-हमेशा के लिए रोक सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल फोन पर आने वाले फालतू मैसेज को कैसे रोके इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button