Cashify Par Old Mobile Sell Kaise Kare | How to Sell Old Mobile on Cashify
Introduction:-
Cashify Par Old Mobile Sell Kaise Kare: यदि दोस्तों आपके पास भी अपना एक पुराना मोबाईल है जिसे आप बेचना चाहते है या फिर अभी आप जो फोन चला रहे है उसे ही बेचना चाहते है और आपको नहीं पता की Online “Cashify Par Old Mobile Sell Kaise Kare” या “How to Sell Old Mobile on Cashify” तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है. बता दे की Cashify एक मोबाईल एप है जहां पर आप अपने फोन या और भी कई तरह के सामानों को एक अच्छी कीमत मे बेच सकते है. तो यदि आप तैयार है जानने के लिए, तो बने रहे हमारे साथ, चलिए शुरू करते है.
Cashify क्या है? ( What is Cashify in Hindi)
यदि दोस्तों आपको भी नहीं पता की “Cashify क्या है” या फिर “What is Cashify in Hindi” तो हम आपको बता दे की Cashify एक ऐसा Online प्लेटफ़ॉर्म है जहां पर आप मोबाईल बेचने के साथ-साथ खरीद भी सकते है और यहाँ तक की मोबाईल ही नहीं आप यहाँ से कई तरह की चीजों को खरीद या बेच सकते है. वो भी एक अच्छी कीमत मे. यदि आपके पास बहुत ही पुराना फोन है या फिर अभी आप जिस फोन को इस्तेमाल करते है उसे बेचना चाहते है तो आप यहाँ पर इस App की मदद से उसे बड़ी सरलता और एक अच्छी कीमत के साथ बेच सकते है. तो यदि आप बेचना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को अच्छे से समझना होगा. आइए आपको नीचे विस्तार से बताते है.
Cashify Par Old Mobile Sell Kaise Kare
यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की “Cashify Par Old Mobile Sell Kaise Kare” या “How to Sell Old Mobile on Cashify” तो अब हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है. लेकिन उससे पहले बता दे की इस App मे आप किसी भी फोन को 2 विकल्प के माध्यम से बेच सकते है. पहला की जो अभी आप यूज कर रहे है फोन आप उसे बेचना चाहते है. दूसरा वह की जी आपने बहुत दिनों से चलाया ही नहीं मतलब की बहुत ही पुराना है. तो इन दोनों मोबाईल को बेचने के तरीके थोड़े अलग है आइए पहले आपको बताते है की आप जिस फोन को फिलहाल यूज कर रहे है अगर आप उसे बेचना चाहते है तो आप ये कैसे करेंगे.
Cashify Par Old Mobile Sell ऐसे करे
1- सबसे पहले अपने फोन मे Cashify App को डाउनलोड ओर इंस्टॉल करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद इसमे अपना Account बनाए।
3- जैसे ही आप यहाँ पर अपना Account बना लेते है तो आप इसके होम पेज पर आ जाते है.
4- यहाँ पर आपको 2 विकल्प मिलते है की आप कोई Old मोबाईल sell करना चाहते है।
5- या फिर आप जो अभी इस्तेमाल कर रहे है उसे ही बेचना चाहते है.
6- जैसे भी आप करना चाहते है क्लिक करे।
7- अब इसके बाद यहाँ पर आपको अपने फोन का नाम और मॉडल चुन लेना है।
8- इसके बाद आपसे कुछ जरूरी सवाल यहाँ पर पूछे जा सकते है जैसेकी-
- कॉल आती है या नहीं
- आपके पास फोन का डब्बा है या नहीं
- आपके पास अरिजनल चार्जर है या नहीं।
- आपका फोन वारंटी मे है या नहीं
9- आपको जो भी सही लगे आप क्लिक करे।
10- इसके बाद आपको यहाँ पर अपने फोन के बारे मे बताना है।
11- जैसे ही आप यहाँ पर अपने फोन के बारे मे बता देते है तो आपसे यह अड्रेसस पूछता है।
12- यहाँ पर आपको अपना अड्रेस सही से देख कर डालना है।
13- यह सब करने के बाद अब आपको फाइनली यहाँ पर पेमेंट ऑप्शन चुन लेना है।
13- यदि आप कैश लेना चाहते है तो उसे ही चुने अन्यथा: online payment चुने।
तो कुछ इस तरह से आप अपने किसी भी पुराने या नए फोन को एक अच्छी कीमत के साथ बेच सकते है और वह भी बड़ी आसानी से।
यह भी जाने—
How to Delete Duplicate Photos in iPhone
Conclusion:
आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप अपना पुराना घर पर पड़ा मोबाईल फोन ऑनलाइन cashifiy app के द्वारा एक अच्छी कीमत मे बेच सकते है. यदि आप भी अपने पुराने फोन को बेचना चाहते है तो हमारा बताया गया आपके लिए बड़ा साहयक होगा. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. तो यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक “जय हिन्द जय भारत”
हमे फॉलो करे.
Thankyou