How to

Spotify Premium Deactivate Kaise Kare | How to Deactivate Spotify Premium

Introduction:-

How to Deactivate Spotify Premium: यदि दोस्तों आपने भी Spotify App का Premium खरीदा हुआ है और अब आप उसे deactivate करना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की “How to Deactivate Spotify Premium” या “Spotify Premium Deactivate Kaise Kare” तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है. आज हम आपको इस पोस्ट मे soptify premium को deactivate करना बताएंगे. तो यदि आप जानना चाहते है तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.

Spotify Premium Deactivate Kaise Kare

जैसा की आप सभी जानते है की इंटरनेट की इस दुनिया मे सभी कुछ आप इंटरनेट के माध्यम से ही देखना या सुनना पसंद करते है. अब चाहे वह कोई मूवी हो या कोई सॉन्ग, और इसी बात को देखते हुए बहुत सारे डेवलपर्स ने कुछ Apps और websites को रेडी कीया जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको उसके प्लांस को खरीदना पड़ता है. अब यदि बात करे Soptify App की तो यह एक Musical App है जहां पर आपको सभी भाषा के सॉन्ग्स देखने को मिल जाते है और यहाँ पर आपको उस सॉन्ग की बेस्ट क्वालिटी दी जाती है. लेकिन इसके सभी फीचर्स का मजा उठाने के लिए इसका प्रीमियम लेना होता है।

Spotify Premium Deactivate Kaise Kare | How to Deactivate Spotify Premium

अब कुछ लोग Spotify Premium तो ले लेते है लेकिन बाद मे उन्हे जब वह प्रीमियम कैन्सल करना होता है तो वह कर नहीं  पाते है. तो यदि आपके साथ भी यही समस्या हो रही है तो आज हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है प्रोसेस आपको थोड़ा ध्यान से देखना होगा, चलिए अब जानते है.

यह भी पढे–

Phone se Google Dialler kaise Hataye

Spotify Premium Deactivate ऐसे करे

1- सबसे पहले फोन मे Spotify की ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन करे।

2- अब यहाँ पर आप अपने वही अकाउंट से लॉगिन करे जिस पर आपका प्रीमियम है।

3- अब ऊपर राइट साइड 3 लाइंस पर क्लिक करे।

4- अब यहाँ Account पर क्लिक करे।

5- अब यहाँ आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ Change Plan पर क्लिक करे।

6- अब यहाँ थोड़ा नीचे स्क्रॉल करे और दिए गए Cancel Premium पर क्लिक करे।

7- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, नीचे आए और Continue to Cancel पर क्लिक करे।

8- इसके बाद आपके समाने एक और पेज आता है, नीचे आए और Continue To Cancel पर क्लिक करे।

9- अब इसके बाद यहाँ Yes, Cancel पर क्लिक करे।

10- इसके बाद आपका Spotify Premium Deactivate हो जाएगा।

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप अपने Spotify Premium Deactivate कर सकते है. तो यदि आप करना चाहते है तो हमने आपको इस पोस्ट मे बहुत ही सरल तरीका बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, कुछ नया सीखने को मिला होगा, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. तो यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक “जय हिन्द जय भारत”

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button