How to

How to Deactivate Hello Tune in Jio | Jio me Hello Tune Deactivate Kaise Kare

Introduction:-

यदि आप एक जिओ यूजर है तो आपको हर महीने रिचार्ज करने के साथ-साथ free Hello Tune भी सेट करने को मिलती है. लेकिन कुछ यूजर्स को बहुत ज्यादा परेशानी हो जाती है और वह अपनी Hello Tune को Deactivate करना चाहते है लेकिन उनको नहीं पता की ‘How to Deactivate Hello Tune in Jio’ या ‘Jio me Hello Tune Deactivate Kaise Kare’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे, यही जानकारी देने जा रहे है की कैसे आप अपने jio सिम मे hello tune को बंद या deactivate कर सकते है, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

Jio me Hello Tune Deactivate Kaise Kare

यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘Jio me Hello Tune Deactivate Kaise Kare’ या ‘How to Deactivate Hello Tune in Jio’ तो हम आपको इसका जवाब बड़े सरल शब्दों मे देंगे. यदि आप भी अपने jio sim पर hello tune हटाना चाहते है तो उसके लिए आपके पास उसी सिम का फोन होना जरूरी है यानेकी आपके पास जो फोन है वह नंबर उसी फोन मे हो. यदि ऐसा है तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे. आइए जानते है की कैसे आप jio sim ki hello tune को बंद कर सकते है।

How to Deactivate Hello Tune in Jio | Jio me Hello Tune Deactivate Kaise Kare

यह भी जाने—

Mobile se Google Account Delete Kaise kare

ऐसे करे जिओ मे हैलो tune बंद ?

1- सबसे पहले आपको अपने फोन के Message Box को ओपन कर लेना है।

2- अब आपको यहाँ एक नंबर पर  मैसेज भेजना होगा।

3- सबसे पहले आप New message पर क्लिक करे।

4- अब आपको यहाँ To पर लिखना है 56789

5- इसके बाद आपको नीचे लिखना है STOP

6- एक बात का ध्यान रखे STOP के सभी वर्ड कैपिटल होने चाहिए।

7- इसके बाद इसे Send करे।

8- अब आपके पास एक Message आयेगा जिस पर लिखा होगा।

9- की आपकी Request हमारे पास आ चुकी है Confirm करने के लिए 1 reply करे।

10- अब आपको 1 लिख करके Send कर देना है।

11- अब आपके पास फाइनल मैसेज आएगा इसके बाद आपकी Jio सिम की hello tune बंद हो जाएगी।

तो कुछ इसी तरह से आप अपने jio sim की hello tune को बंद कर सकते है।

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की जिओ मे Hello Tune बंद कैसे करे यदि आप करना चाहते है तो हमने आपको ऐसा करने का बेहद सरल तरीका बताया है. जिसे फॉलो करके आप jio hello tune को deactivate कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे , मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

 Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button