Mobile se Apna PF kaise Nikale – PF Withdrawal New Process 2023 | PF Kaise Nikale online ?
Introduction:-
Mobile se Apna PF kaise Nikale: यदि दोस्तों आप भी अपने PF को अपने फोन से निकालना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की ‘Mobile se Apna PF kaise Nikale’ या ‘How to Withdraw Your PF From Mobile’ तो आज आप बिकलूल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है की आप अपने आप ही खुद अपने फोन से अपने pf को कैसे निकाल सकते है. बता दे की आज हम आपको इस पोस्ट मे PF Withdrawal New Process 2023 के बारे मे बताएंगे जोकि आपको थोड़ा ध्यान से देखना होगा कुछ बारीक-बारीक सी बाते है जिन्हे आपने नजरंदाज बिल्कुल भी नहीं करना है. वरना आपकी एक गलती आप पर भारी पड़ सकती है। तो चलिए अब जानते है और करते है इस पोस्ट को शूर।
Mobile se Apna PF kaise Nikale – PF Withdrawal New Process 2023?
यदि दोस्तों आप अपने PF को निकालना चाहते है तो इसके लिए आप या तो किसी को कहते है या फिर किसी कैफै पर जाकर बोलते है जिसके लिए वह आपसे कुछ पैसे भी लेता है लेकिन क्या आप जानते है की आप अपने pf को अब अपने फोन से भी निकाल सकते है. यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है. बता दे की आज का यह सवाल हमे एक सोनू नाम के यूजर ने पूछा है जो की है ‘Mobile se Apna PF kaise Nikale’ या ‘How to Withdraw Your PF From Mobile’ सबसे पहले तो हम सोनू जी का तह दिल से धन्यवाद देते है यदि आपकी भी कोई समस्या है तो आप हमे वह भी कमेन्ट कर सकते है. आइए अब आपको बताते है ‘Mobile se Apna PF kaise Nikale’ या ‘How to Withdraw Your PF From Mobile’
PF Withdrawal New Process 2023
1- सबसे पहले अपने फोन मे Chrome Browser को ओपन करे।
2- अब यहाँ पर आपको epfo login टाइप कर सर्च कर देना है। Click Here
3- या फिर आप यहाँ से डायरेक्ट भी जा सकते है।
4- इसके बाद आपको यहाँ पर serives पर क्लिक करके For Employees पर क्लिक कर देना है।
5- अब यहाँ आप Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) क्लिक करे।
6- अब इसके बाद आपको यहाँ पर अपना UAN नंबर और Password डालकर Login करना है।
नोट: यदि आपका UAN Active नहीं है या फिर आपको नहीं पता है तो आप नीचे दिखाए गए इमेज के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है।
7- इसके बाद आपके समाने एक नया पेज ओपन होता है, यहाँ आपको Online Services पर क्लिक करके Claim ( Form 31.19.10C&10D) क्लिक कर देना है।
ध्यान से पढे—
8- अब जैसा की आप नीचे इमेज मे देख सकते यहाँ आपकी Bank details आ जाएंगी. बस यहाँ आपको आपका Bank Account नंबर डालना है।
9- इसके बाद Verify पर क्लिक करे, यहाँ पर कुछ समय लगेगा तो थोड़ा वैट करे।
10- इसके बाद Proceed for online claim पर क्लिक कर देना है।
11- अब इसके बाद एक और नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको ONLY PF WITHDRAWAL ( FORM 19 ) क्लिक कर देना है।
12- इसके बाद यहाँ पर आपको मांगी गई जानकारी डाल देनी है।
13- यदि आपकी साल भर की आय टेक्स सीमा के अंदर आती है तो आपको यहाँ पर Form 15G भर कर अपलोड करना होगा।
नोट: अब यदि दोस्तों आपको नहीं पता है की Form 15G कैसे भरते है या कैसे डाउनलोड करते है तो हमने आपको नीचे एक लिंक दिया है जहां से आप Form 15G की पूरी जानकारी हासिल कर सकते है।
Form 15G Kaise Bhare | Form 15G Download Kaise Kare – PF निकालने के लिए है बेहद जरूरी?
14- इसके बाद आपको नीचे अपनी Passbook या Checkbook का एक साफ फोटो लेकर अपलोड करना होगा।
15- इसके बाद आपको यहाँ पर Tik कर देना है और Get Aadhar OTP पर क्लिक कर देना है।
16- इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एक OTP आता है यहाँ पर डाले।
17- इसके बाद Validate OTP and Submit Claim Form पर क्लिक करे।
इसके बाद दोस्तों आपका यह Form सबमिट हो जाएगा और आपका PF 7 दिनों के अंदर आपके खाते मे आ जाएगा।
यह भी जाने—
Voter ID Aadhar Card se Link kaise kare
Conclusion:
आज हमने आपको इस पोस्ट मे PF Withdrawal New Process 2023 बताया है की ‘Mobile se Apna PF kaise Nikale’ या ‘PF Kaise Nikale online’ तो यदि आप भी यही जानना चाहते है तो हमने आपको बहुत ही आसान स्टेप्स को मदद से यह समझाया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou