Instagram ki Post Par Location Add Kaise Kare? | How to Add Location on instagram Post?
Introduction:-
Instagram ki Post Par Location Add Kaise Kare: यदि दोस्तों आप भी एक इंस्टाग्राम यूजर है और रोजाना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते है तो आपको यह जरूर पता होने चाहिए की ‘Instagram ki Post Par Location Add Kaise Kare’ या ‘How to Add Location on instagram Post’ यह पता होना इसलिए भी जरूरी है ताकि आपकी जो पोस्ट है वह और भी ज्यादा लोगों तक पहुँच सके. यदि आप अपनी पोस्ट पर location डालते है तो उसका एक अलग की तरह का इम्प्रेशन पड़ता है. तो इसलिए आपको अपनी हर किसी पोस्ट पर उसकी location add जरूर करनी चाहिए. बता दे की हमारे पास कुछ यूजर्स के कमेंट्स भी आ रहे थे की हम अपनी पोस्ट पर location add कैसे कर सकते है. तो हम आपको अब यही जानकारी देने जा रहे है जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।
Instagram ki Post Par Location Add Kaise Kare
अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘Instagram ki Post Par Location Add Kaise Kare’ या ‘How to Add Location on instagram Post’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे, यही जानकारी देने जा रहे है. बता दे की यदि आप इंस्टाग्राम या फिर किसी अन्य एप पर किसी भी तरह की समस्या का सामना करते है और आपके लाख ढूंढने पर भी आपको उसका सोल्यूशंस नहीं मिल रहा है तो आप हमे एक बार कमेन्ट करके बताए हम आपको उसका 101% working solution देंगे, आज की यह समस्या भी हमने एक जसप्रीत नाम के यूजर ने भेजी है जिनका कहना है की वह अपनी instagram पोस्ट पर location add कैसे कर सकते है. पहले तो हम जसप्रीत का तह दिल से धन्यवाद करते है और आगे आपको बताते है की पोस्ट पर लोकैशन ऐड कैसे करे।
यह भी जाने–
1- Instagram Bio Me Image Kaise Lagaye
2- Instagram Quiet Mode Kya hai in Hindi
3- Instagram Replies and Message Recations Not Working
4- Instagram Par Kisne Block Kiya Hai Kaise Pata Kare
5- Instagram Par Kiye Gaye Message Ka Time Kaise Dekhe
6- Instagram ki Post Par Music Add Kaise Karte Hai
7- Instagram Par Upload Post ka Title Change Kaise Kare
How to Add Location on instagram Post
अब यदि दोस्तों आप अपनी इंस्टाग्राम की पोस्ट को location डालकर अपलोड करना चाहते है तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1- सबसे पहले फोन मे इंस्टाग्राम को ओपन करे।
2- अब यहाँ पर दिए गए Plus के बटन पर टैप करे।
3- अब यहाँ पर नीचे की तरह Post के विकल्प को चुने।
4- अब यहाँ से उस Image या Video को चुने जिसे आप अपलोड करना चाहते है।
5- अब इसके बाद आपके समाने यहाँ पर कुछ Edit के ऑप्शन आते है।
6- अपनी पसंद अनुसार अपने फोटो या विडिओ को एडिट करे और आगे बढ़े।
7- इसके बाद यहाँ पर आपके समाने final पेज ओपन होता है जहां पर आपको सभी सेटिंग्स देखने को मिलती है।
8- यहाँ पर ही आपको एक Add Location का विकल्प भी मिलता है।
9- जिस पर क्लिक करके आप अपने फोटो या विडिओ पर Location Add कर सकते है।
तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप अपने किसी भी इंस्टाग्राम की पोस्ट पर उसकी लोकैशन को add कर सकते है।
Conclusion:
आज हमने आपको इस पोस्ट मे आपको एक बहुत ही जरूर जानकारी दी है जोकि इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए जानना बेहद जरूरी है. हमने आपको इस पोस्ट मे ‘Instagram ki Post Par Location Add Kaise Kare’ बताया है. यह जानना आपको इसलिए जरूरी होता है क्यूंकी इससे आपकी पोस्ट की Reach बढ़ती है और जब कोई इंस्टाग्राम पर सर्च करता है तो बहुत ज्यादा चांस होते है की उसको आपकी वह पोस्ट दिख जाए. और भी बहुत सारे फायदे है लोकैशन add करने के. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे।
Thankyou.