Introduction:-
किसी भी फोन मे Call Recording कैसे करे: वैसे तो आज की जो नए एंड्रॉयड स्मार्ट फोन आ रहे है उन सभी मे आपको call record करने का विकल्प देखने को मिल जाता है जिसे आप call settings मे जाकर या फिर फोन डाइलर की सेटिंग मे जाकर ऑन या ऑफ कर सकते है. अब सभी बड़े आराम से अपने फोन कॉल रिकार्ड को ऑन या ऑफ कर सकते है. लेकिन समस्या यहाँ पर यह नही की हम फोन मे call recording कैसे करेंगे, समस्या यह है की जब हम अपने फोन मे call recording करते है तो वहाँ पर google की एक warning सुनाई पड़ती है जिससे सामने वाला शतर्क हो जाता है, उसे पता चल जाता है की मेरी कॉल रिकार्ड की जा रही है.
बता दे की हमारे पास बहुत सारे कमेंट्स आ रहे थे की हमने कुछ ऐसी ट्रिक्स बता दीजिए जिससे की हम कॉल रिकार्ड भी कर सके और कॉल रिकार्ड करते समय गूगल की warning भी न आए, आज हम आपको इसी समस्या का सोल्यूशंस देने वाले है, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।
किसी भी फोन मे Call Recording कैसे करे
दोस्तों आज की यह ट्रिक ‘किसी भी फोन मे Call Recording कैसे करे’ हम आपके सभी तरह के फोन के लिए लेकर आए है, आप चाहे किसी भी कंपनी का यूज करते हो लेकिन यदि आप आज की हमारी यह ट्रिक सिख लेते है और अपने फोन पर अप्लाइ कर लेते है तो आप अपने फोन मे call recording कर सकते है और call record करने के समय कोई warning भी नही आएगी. तो कैसे करेंगे आप यह काम, उसके लिए बता दे की यदि आप अपने फोन मे बिना warning वाली call recording करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने फोन मे एक App को डाउनलोड करना होगा, जिसे आप नीचे दिए गये डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब आगे आपको क्या करना है, आपको बताते है।
Smart Announcer Call, Time & Battery | सब कुछ बोलकर बताएगा आपका फोन
ऐसे करे किसी भी फोन मे कॉल रिकार्ड?
1- सबसे पहले फोन true phone app को download ओर install करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- इस app का सेटअप करने के बाद आपको call record की सेटिंग को ऑन करना होगा।
4- ऐसा करने के इस app के नीचे राइट साइड दिए गए 3 डॉटस पर क्लिक करे।
5- अब यहाँ settings मे जाए।
6- अब आपको यहाँ Incoming/Ongoing calls का ऑप्शन मिलता है क्लिक करे।
7- अब आपको यहाँ call recording का ऑप्शन मिल जाता है, क्लिक करे।
8- अब यहाँ से इस सेटिंग को ऑन करे।
9- अब जब भी आप इस app से call करोगे तो आपको call record का बटन मिल जाएगा।
10- इस तरह से आप सामने वाले को पता लगे बिना call record कर सकते है।
अब करे किसी भी फोन मे बिना warning के call रिकार्ड?
जैसा की हमने आपको ऊपर जानकारी देते हुए बताया है की यदि आप हमारी इस पोस्ट मे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करके इस एप के सेट-अप को पूरा करके इसे सेट कर लेते है तो आप बिना की warning के फोन मे call recording कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.