How toTips & Tricks

Play Store से कोई भी App डाउनलोड नही हो रहा है- ये है रामबाण इलाज 101% Working

Play store app pending problem, play store se app download nahi ho raha hai, play store se app download kyu nahi ho raha hai,

Introduction:-

Play Store से कोई भी App डाउनलोड नही हो रहा है: यदि दोस्तों आप भी एक एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते है तो आप सभी को यदि कोई एप या गेम डाउनलोड करना होता है तो आप वह google play store से कर सकते है. लेकिन हमारे पास बहुत सारे कमेंट्स आ रहे थे की Play store se app download nahi ho raha hai kya kare. हमने सोचा ये क्या समय है, फिर हमे यह प्रॉब्लेम अपने दूसरे फोन मे दिखी, फिर हमने उसे ठीक करने के लिए कुछ टिप्स आजमाई और वह समस्या ठीक हो गई अब हम अपने उस फोन मे प्ले स्टोर से एप को डाउनलोड कर सकते है. आज की हमारी यह पोस्ट कोई फर्जी पोस्ट नही है हमने खुद इस प्रॉब्लेम को झेला है और इसका 101% वर्किंग सोल्यूशंस या कहे तो रामबाण इलाज निकाला है जिससे आप इस समस्या को थी कर सकते है।

तो यदि आपके Play Store se Bhi App download nahi ho raha hai तो आज आपको इसका रामबाण इलाज मिलने वाला है ध्यान रहे जो टिप्स हम आपको इस पोस्ट मे देंगे वह आपको उसी क्रम के आनुसार अपने फोन पर अप्लाइ करनी है, ऐसा नही करना है की पहले कुछ ओर करली बाद मे कुछ और, ऐसा नही करना है, उम्मीद है आप समझ पा रहे है. चलिए अब जानते है।

Play Store se App Download Nahi Ho Raha Hai kya kare 

जैसा की दोस्तों हमने आपको बताया है की कभी-कभी google play store मे एक समस्या आ जाती है की जब भी हम किसी app को डाउनलोड करने जाते है तो वह install न होकर panding शो होता है. यह समस्या इतनी बड़ी भी नहीं यदि आप हमारी इस पोस्ट मे बताई गई Tips को अपने फोन मे लागू करते है. Play store se app download nahi ho raha hai के कई तरह के कारण हो सकते है जिन्हे आपको जान लेना चाहिए क्यूँकी यदि आपको यह सभी कारण पता होंगे तो आप इस app download nahi ho raha hai की समस्या को ठीक कर सकेंगे. आईए जानते है क्या है वह कारण-

play store se app download nahi ho raha hai

Play store se App Download nahi ho raha hai तो फोन मे यह चेक करे

सबसे पहले हम आपको बता दे की कई बार ऐसा होता है की आप सिर्फ एक ही app को डाउनलोड नहीं कर पते बाकी सब डाउनलोड हो जाती है यदि आपकी वह समस्या है तो उसके लिए आपको कुछ ओर चीजों का ध्यान रखना होता है जो हम आपको इस पोस्ट मे अंत मे बताएंगे, अभी हम बात करते है की यदि प्ले स्टोर से कोई भी एप डाउनलोड नहीं हो रहा तो फोन मे क्या करना चाहिए।

कुछ जबरदस्त ट्रिक्स—

किसी भी File, Photo या video को भेजो Password लगाकर ऐसे

अब चोर की खेर नहीं, यह App दिखाएगी उसका फोटो ओर लोकैशन?

Computer Hacked: अगर आपका सिस्टम भी दे रहा है ये संकेत तो समझो हैक हो गया है आपका कंप्युटर?

ऐसा जबरदस्त App जिससे इशारों पर चलता है आपका फोन, MacroDroid – Device Automation

1- Internet से जुड़ी हो सकती है समस्या, ऐसे ठीक करे

प्ले स्टोर से किसी भी एप का डाउनलोड न होने का कारण फोन का इंटरनेट भी हो सकता है इसलिए आपको यह चेक करना चाहिए-

1- इंटरनेट सही से चल रहा है या नहीं देखे

2- यदि आप किसी wi-fi से कनेक्ट कर सके तो ज्यादा अच्छा होगा

3- अपने नेट पैक की डिटेल्स चेक करे, कही डट खत्म तो नहीं हुआ है

4- एक बार फोन को switch off, restart या फिर flight mode पर डालके देखे

2- Storage से जुड़ी हो सकती है समस्या, ऐसे ठीक करे

प्ले स्टोर से App डाउनलोड न होने का एक बड़ा करना आपके फोन का स्टोरेज भी हो सकता है इसलिए-

1- फोन का storage चेक करे

2- यदि 1 GB से कम है तो उसे बढ़ाए

3- Play store की Storage permission को देखे Allow है या नहीं, पर्मिशन चेक करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करे

  1.  फोन की सेटिंग्स मे जाए
  2. App Management के विकल्प को चुने
  3. App list मे जाए
  4. Play store की app देखे
  5. यहाँ Permission पर क्लिक करके देखे

Play Store se App download nahi ho raha

फोन का storage कैसे बढ़ाए जानने के लिए यहाँ क्लिक करे Click Here 

3- फोन के Android system को Update करना

यदि आपके फोन का Android system Update होने के लिए कह रहा है तो उसे update करे, इसके लिए फोन की सेटिंग मे जाए और Software update के विकल्प को चुने, यदि आपको यहाँ किसी भी तरह का Update दिखाई पड़ता है तो उसे update करे, इससे आपकी समस्या का समाधान मिल सकता है।

4- Play Store को बंद करके फिर से खोले

फोन मे एक बार  Play store को बंद करे और फिर से खोले ध्यान रहे बंद करने का मतलब है recent app से भी बंद हो जाना चाहिए।

5- एक बार Android Device रीस्टार्ट करे

एक बार अपने फोन को स्विच ऑफ करे और फिर से ऑन करके प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करने की कोशिश करे।

6- Play store App का Cache clear करे

Cache clear करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करे-

1-  फोन की सेटिंग्स मे जाए

2- App Management के विकल्प को चुने

3- App list मे जाए

4- Play store की app देखे और क्लिक करे।

5- जैसे ही क्लिक करेंगे Cache clear का विकल्प मिल जाएगा

play store app not intsall problem solution

7- Play store से अपने Google account को हटाए ओर जोड़े

यदि अभी भी यह समस्या हल नहीं हुई तो आप अपने google account से log out कर लीजिए और 5 मिनट के बाद फिर से लॉगिन करे।

8- Play Store की इस सेटिंग को करे चेक

यदि यह सब करने के बाद भी आपकी समस्या हल नहीं हुई है तो एक बार आपको play store की एक सेटिंग को जरूर चेक करना चाहिए- जो कुछ इस प्रकार है-

1- Play store को ओपन करे

2- Profile logo पर क्लिक करे

3- Settings मे जाए

4- Network preferences पर क्लिक करे

5- App download preference पर क्लिक करे

6- यहाँ देखे की यह सेटिंग over any network पर है या नहीं, यदि नहीं है तो तुरंत करे

app nahi download ho raha kya kare

ऐसा करने के बाद आपकी समस्या का हल आपको मिल जाएगा अब आपकी सभी app डाउनलोड होने लगेगी।

9- सिर्फ एक Application का डाउनलोड न होना

यदि आपके फोन पर सिर्फ एक ही ऐसी Application है जो डाउनलोड नहीं हो रही तो इसके लिए यह चेक करे।

1- सबसे पहले देखे की जो आप App डाउनलोड कर रहे है क्या वह आपके device के लिए उपलब्द है

2- यह देखने के लिए आप उस एप पर क्लिक करेंगे तो उसके नीचे आपको Red words मे देखने को मिल जाएगा।

यदि आप अपने फोन मे ये टिप्स को करते है तो आपकी यह Play store se app download nahi ho raha hai की समस्या ठीक हो जाएगी, यदि आप इसे और भी ज्यादा अच्छे से समझना चाहते है तो आप विडिओ द्वारा भी समझ सकते है।

 

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की यदि आपके प्ले स्टोर से कोई भी एप डाउनलोड नही हो रहा है तो आप क्या ऐसा कर सकते है जिससे आपके फोन मे एप डाउनलोड होने लगे, हमने आपको कुछ टिप्स बताई है कुछ सेटिंग्स बताई है जिससे आपकी यह समस्या ठीक हो सकती है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भरत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button