How to

Facebook Friends ko Followers me kaise badle | How to Change Facebook Friends to Followers

fb friends to followers, how to conver fb friends to followers, facebook ke friends ko followers kaise banaye

Introduction:-

Facebook Friends ko Followers me kaise badle: क्या दोस्तों आप भी अपने फेस्बूक के फ़्रेंड्स को फॉलोवर्स मे बदलना चाहते है और आपको नहीं पता की ‘Facebook Friends ko Followers me kaise badle’ या ‘How to Change Facebook Friends to Followers’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है. कुछ यूजर्स के मन मे सवाल है की ऐसे कैसे फेस्बूक के सभी फ़्रेंड्स फॉलोवर्स मे बन जाएंगे, और चलो बन भी गए तो उससे फायदा क्या होगा. यही सभी बातें जानेंगे आज की इस पोस्ट मे, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।

क्या फेस्बूक फ़्रेंड्स को फॉलोवर्स मे बदला जा सकता है?

यदि दोस्तों आपके भी मन मे सवाल है की क्या फेस्बूक फ़्रेंड्स को फॉलोवर्स ने बदला जा सकता है. तो इसका जवाब होगा हाँ. जी अब आप अपने फेस्बूक के सभी फ़्रेंड्स को फॉलोवर्स मे बदल सकते है. और इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की भी जरूरत नहीं बस आपको अपने फेस्बूक पर कुछ सेटिंग्स को बदलना है और आपके सभी फेस्बूक फ़्रेंड्स फॉलोवर्स मे बदल जाएंगे। लेकिन लेकिन कुहक यूजर्स के मन मे सवाल है की चलो फेस्बूक फ़्रेंड्स फॉलोवर्स मे बदल भी गए तो उससे होगा क्या, आइए आपको बताते है।

फेस्बूक फ़्रेंड्स को फॉलोवर्स मे बदलने पर क्या होता है?

यदि दोस्तों अभी तक आप यह सोच रहे है की फेस्बूक के फ्रेंड्स को फॉलोवर्स मे बदलने पर क्या होता है. तो हम आपको बता दे की यदि आप अपने फेस्बूक के सभी फ़्रेंड्स को फॉलोवर्स मे बदलते है तो आपका Professional Deshboard मिल जाता है. याने की आप अपने फेस्बूक प्रोफाइल को पेज मे बदल लेंगे और यह monetize हो जाएगा और आप इससे पैसा भी कमा सकते है. इसके लिए आपको 5000 फॉलोवर्स और 60,000 मिनट्स चाहिए होंगी, जिसके बाद आप अपने प्रोफाइल से ही पैसा कमा सकते है।

Facebook Friends ko Followers me kaise badle

तो सबसे बड़ा फायदा तो आपको यही मिल जाता है की यदि आपके फेस्बूक फ़्रेंड्स 5000 पहले से ही है तो आपके एक दम से फॉलोवर्स मे बदल जाएंगे उसके बाद आपको वाच टाइम ही तो बढ़ाना है वह भी हो जाएगा. मतलब अब आप आसानी से पैसा कमा सकते है. अब चलिए आपको बताते है फेस्बूक फ़्रेंड्स को फॉलोवर्स मे कैसे बदलते है।

Facebook Friends ko Followers me kaise badle

अब यदि दोस्तों आप भी जानना चाहते है की ‘Facebook Friends ko Followers me kaise badle’ या ‘How to Change Facebook Friends to Followers’ तो अब हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है. ऐसे करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. जिनमे हमने आपको 3 सेटिंग्स के बारे मे बताया है. चलिए शुरू करे.

1- Setting-How to Change Facebook Friends to Followers

सबसे पहले आपको अपने फेस्बूक प्रोफाइल को यदि वह Lock है तो उसे Unlock करना होगा, यदि आपको नहीं पता कैसे करते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

1- सबसे पहले फोन मे Facebook को ओपन करे।

2- अब यहाँ ऊपर राइट साइड दिए गए 3 लाइन पर क्लिक करे।

3- अब यहाँ See your profile पर क्लिक करे।

4- अब यहाँ आपको Edit Profile के बटन के साइड मे 3 डॉटस देखने को मिलते है, क्लिक करे।

5- इसके बाद आपको यहाँ पर आपको Unlock Profile का बटन मिलता है, क्लिक करे।

6- अब यहाँ से आप अपने प्रोफाइल को unlock कर सकते है।

यह सेटिंग सिर्फ उन यूजर्स को करनी है जिस किसी का भी अकाउंट locked हुआ है।

यह भी जाने–

सालों साल पहले Facebook के Delete Message कैसे निकाले?

Facebook Profile ko Page me kaise Convert kare

2- Setting: How to Change Facebook Friends to Followers

दूसरी सेटिंग आपको यह करनी है की आपको अपने अकाउंट याने की facebook profile को Public करना होगा. आपके जो पोस्ट है रील्स है वीडियोज़ है कमेंट्स है reactions है इन सभी को Public करना होगा, यदि आपको नहीं पता कैसे करते है तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले फोन मे Facebook को ओपन करे।

2- अब यहाँ ऊपर दिए गए राइट साइड 3 लाइन पर क्लिक करे।

3- इसके बाद आपको यहाँ पर ऊपर ही सेटिंग का एक लोगों मिलता है, क्लिक करे।

4- अब आपको यहाँ पर थोड़ा सा नीचे आना है।

5- यहाँ पर आपको Followers and public content पर क्लिक कर देना है।

6- इसके बाद आप यहाँ पर सभी विकल्प को Public पर टिक करे।

इसके बाद आपका फेस्बूक प्रोफाइल पब्लिक हो चुका है अब आप अपने फेस्बूक फ़्रेंड्स को फॉलोवर्स मे बदल सकते है. आइए आपको बताते है।

यह भी जाने—

Facebook Par Follow Button Add Kaise Kare

How to delete facebook account permanently

Facebook Ka Password kaise pata kare 

3- Setting: How to Change Facebook Friends to Followers

ऊपर की दोनों सेटिंग करने क बाद अब आप अपने फेस्बूक फ़्रेंड्स को फॉलोवर्स मे बदल सकते है. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले फोन मे Facebook को ओपन करे।

2- अब यहाँ ऊपर राइट साइड दिए गए 3 लाइन पर क्लिक करे।

3- अब यहाँ See your profile पर क्लिक करे।

4- अब यहाँ आपको Edit Profile के बटन के साइड मे 3 डॉटस देखने को मिलते है, क्लिक करे।

5- अब यहाँ आपको सबसे नीचे Turn on professional mode पर क्लिक कर देना है।

6- इसके बाद इसे on करे।

अब जैसे ही यह ऑन हो जाता है तो आपके फेस्बूक के सभी फ़्रेंड्स फॉलोवर्स मे बदल जाते है. तो कुछ इसी तरह से आप अपने फेस्बूक के फ़्रेंड्स को फॉलोवर्स मे बदल सकते है.

Conclusion:-

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप अपने फेस्बूक फ़्रेंड्स को फॉलोवर्स मे बदल सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button