AndroidHow tosettings

फोन को जल्दी( Fast ) चार्ज कैसे करे | Phone Fast Charging Trick

दोस्तों बढ़ती जनसंख्या के चलते Android phone की तदात भी बढ़ती जा रही है लगभग हर किसी के पास एक चाहे सस्ता या महँगा फोन हर किसी के पास देखने को मिलता है। चाहे आप कितना ही अच्छा फोन क्यू न ले लें कुछ दिन के चलते ही उसमे स्लो चार्जिंग की प्रॉब्लेम आ ही जाती है। यदि आपके फोन मे भी यहे प्रॉब्लेम हो रही है तो हम आपको इस पोस्ट मे कुछ ऐसी settings और trick बताने वाले है जिससे आपका फोन बहुत ही जल्दी फास्ट चार्ज होगा। Phone Fast Charging trick जानने के लिए पोस्ट मे बने रहे।

फोन धीरे चार्ज क्यों होता है?

दोस्तों जैसेकी मैंने आपको ऊपर बताया है की जैसे जैसे आपका फोन पुराना होता जाता है स्लो चार्जिंग की प्रॉब्लेम आने लगती है। लेकिन दोस्तों आपको ज्यादा परेशान होने की भी जरूरत नही है क्युकी सभी मोबाईल फोन कॉम्पनिया फोन मे कुछ ऐसी सेटिंग डालकर भेजती है जो आपके फोन मे Fast charging की प्रॉब्लेम को सॉल्व करती है।

फोन को जल्दी( Fast ) चार्ज कैसे करे | Fast Charging Trick

मोबाईल जल्दी चार्ज कैसे करे? 

दोस्तों इस पोस्ट मे हम आपको Fast charging की कुछ ऐसी सेटिंग्स बताने वाले है जो आपको ऑन करनी चाहिए।

यदि आपके फोन मे यह सेटिंग नही पाई जाती है तो हम आपको बाद मे एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आपका फोन बहुत ही तेजी से चार्ज होने लग जाएगा, बाद वाली सेटिंग जो वह लोग भी कर सकते है जिसके फोन मे इस पोस्ट मे बताई गई सेटिंग मोजूद है।

Samsung के फोन को फास्ट चार्ज कैसे करे?

दोस्तों यदि आपके पास कोई भी samsung का फोन है तो आप अपने samsung के फोन मे यह सेटिंग करे।

1- सबसे पहले फोन की Settings मे जाए?

2- अब Battery and device care की सेटिंग पर क्लिक करे।

3- अब आपको यहाँ Battery का ऑप्शन मिलता है क्लिक करे।

4- अब यहाँ आपको More battery settings पर जाना है।

5- अब आपको यहाँ Fast charging की सेटिंग मिलती है इसे ON करे।

6- यह सेटिंग करने के बाद इन कुछ बातों का ध्यान रखे।

7- फोन को Fast charge करने के लिए wi-fi, bluetooth, internet, सभी कुछ बंद करे।

8- यदि आप Flight mode पर डालकर फोन को चार्ज करते है तो फोन ज्यादा fast charge होता है।

तो यदि आपके पास एक samsung का फोन है तो आपको इन settings और बातों का ध्यान रखना होता है।

Realme के फोन को फास्ट चार्ज कैसे करे?

यदि आपके पास Realme का फोन है तो आप अपने realme फोन को फास्ट चार्ज करने के लिए यह सेटिंग करे।

1- सबसे पहले फोन की settings को ओपन करे।

2- अब यहाँ Battery की सेटिंग पर क्लिक करे।

3- अब More battery settings पर क्लिक करे।

4- अब आपको यहाँ एक सेटिंग मिलती है Optimised night charging. 

5- इस सेटिंग को ON करे।

6- यह सेटिंग करने के बाद इन कुछ बातों का ध्यान रखे।

7- फोन को Fast charge करने के लिए wi-fi, bluetooth, internet, सभी कुछ बंद करे।

8- यदि आप Flight mode पर डालकर फोन को चार्ज करते है तो फोन ज्यादा fast charge होता है।

अन्य फोन को फास्ट चार्ज कैसे करे?

यदि आपके पास किसी और कॉम्पनी का फोन है तो आप phone fast charging करने के लिए  एक बार इन सेटिंग को जरूर चेक करे।

यदि यह सेटिंग है तो जरूर करे नही तो इस App को download kare. 

इस App को आप नीचे दिए गए download बटन पर क्लिक करके download कर सकते है।

Battery Turbo | Charge Optimizer

यह Application आपके फोन को फास्ट चार्ज करने मे हेल्प करती है।

इस App को 10M से भी ज्यादा लोगों ने इस्तेमाल किया है ओर 4.2 की rating भी है।

तो आप देख सकते है की यह App कितनी working है।

इस Fast charging app को इस्तेमाल कैसे करे?

जितनी आसानी से आप इस App को download करते है इतना ही आसान है इसे यूज करना।

1- सबसे पहले फोन मे इस App को download और install करे।

2- अब इसे सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब आप जब भी अपने फोन को चार्जिंग पर लगाए तो इस App को ओपन करे।

4- App ओपन करने के बाद Optimize पर क्लिक करे।

5- फिर इसका रिजल्ट आपको चोंकने वाला मिलेगा।

Download App

यह भी पढे—–

wi-fi ओर mobile data एक साथ कैसे चलाए?

फोन बैटरी को 72 घंटे कैसे चलाए ?

Flight mode मे इंटरनेट कैसे चलाए?

ऐसे करे फोन को फास्ट चार्ज?

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से इस पोस्ट मे सभी सेटिंग्स और एक Application की हेल्प से आप अपने फोन को बहुत ही तेजी से फास्ट चार्ज कर सकते है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और इस Phone Fast charging Trick से अब आपका यह सवाल Phone ko fast charge kaise kare इसका जवाब भी आपको मिल गया होता तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

 Thankyou.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button