Introduction
दोस्तों यदि आप भी अपने फोन को लेकर हमेशा चिंतित रहते है की कहीं मेरा फोन कोई हैक ना करले, कहीं मेरे पर्सनल डाटा को कोई चोरी न करले, यदि ऐसा है तो आज हम आपके लिए एक ऐसा Anti hacking protaction & security app लाए है जिससे आपका यह सवाल phone hack hone se kaise bachaye इसका जवाब आपको मिल जाएगा, जानने के लिए पोस्ट मे बने रहे।
Phone hack hone se kaise bachaye ?
दोस्तों आप अपने फोन मे बहुत सारी apps डाउनलोड करते है लेकिन कभी-कभी आप गलती से कोई ऐसी भी app download कर लेते है जोकी आपके फोन को hack करने मे मदद करती है कोई थर्ड पार्टी app. यह apps आपको google play store पर नहीं मिलती है क्यूंकी google बहुत से सिक्युर तरीके से काम करता है जिसे पर हम बहुत ही ज्यादा विसवाश भी करते है, लेकिन अब आपके मन मे एक सवाल आ रहा होगा की हमे पता कैसे चलेगा वह कॉनसी app है जो हमारे फोन को हैक कर रही है, यदि ऐसा है तो हमारे पास इसकी भी दवा है ओर वह है एक App जो आपके फोन मे ऐसी app जो आपके लिए खतरा बन सकती है उसे खुद मे खुद ढूंढकर निकाल फ़ेकेगी.
इस App को आप नीचे दिए गए download बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है, अब इस app को कैसे यूज करना है क्या-क्या इसका सेटअप होना है, जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
Aise bachaye phone ko hack hone se?
1- सबसे पहले इस App कॉ download ओर install करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आप यहाँ ऊपर header मे देख सकते है की आपके फोन मे कितनी total apps है।
4- यहाँ पर आप कितनी apps आपके फोन मे Cost money, hidden, dangerous है।
5- यह सभी तरह की लिस्ट आप यहाँ देख सकते है।
6- अब यदि आप यह देखना चाहते है की कॉनसी App फोन को हैक करने की कोशिश कर रही है।
7- इसके लिए आपको यहाँ Find spy apps का ऑप्शन मिलता है क्लिक करे।
8- इसके बाद यहाँ पर थोड़ा टाइम लगेगा, ध्यान रहे बीच मे बैक न करे वरना यह app सही से काम नहीं करेगी।
9- जैसे ही यह step कम्प्लीट हो जाता है तो यहाँ उन सभी apps के नाम आ जाएंगे।
10- यदि यहाँ पर किसी भी app का नाम ना आए तो आप सैफ है।
11- इस app से आप अपने फोन को पूरा सिक्युर कर सकते है।
12- यदि आप इस app का इस्तेमाल हमेशा के लिए करते है तो आपका फोन कोई भी हैक नहीं कर सकता।
यह भी पढे—
Twitter Account Hack Hone se Kaise Bachaye ?
Whatsapp ko Hack Hone se Kaise Bachaye ?
Facebook Account Hack Hone se Kaise Bachaye?
Koi bhi Hack nahi kar sakta aapka phone?
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने फोन को पूरी तरह से सैफ रख सकते है और बहुत ही कमाल की app है जिससे आप सब पता लगा सकते है जैसेकी- किसी-किस app ने आपकी क्या-क्या पर्मिशन ले रखी है, क्या कोई spy apps तो नहीं है. यह app आपके फोन को पूरी तरह से protect ओर secure रखती है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिल होगा और आप आपका यह सवाल phone hack hone se kaise bachaye इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.