How to

Snapchat Account Delete Kaise kare | How to Delete Snapchat Account 2022

Introduction:-

Snapchat Account Delete Kaise kare: यदि दोस्तों आपने भी कभी अपना Account Snapchat पर बनाया था या फिर अभी भी है और अब आप उसे डिलीट करना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की “Snapchat Account Delete Kaise kare” या “How to Delete Snapchat Account 2022” तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.

Snapchat Account Delete Kaise kare

अब यदि दोस्तों आप भी जानना चाहते है “Snapchat Account Delete Kaise kare” या “How to Delete Snapchat Account 2022” तो हम आपको बता दे की पहले आप Snapchat के account को बहुत ही आसानी से डिलीट कर सकते थे, लेकिन कुछ अपडेट के चलते अब snapchat account को डिलीट करना थोड़ा मुश्किल हो गया है. लेकिन यदि आप इस पोस्ट मे बताए गए सभी स्टेप्स को बड़े ध्यान से समझते है तो आप बड़ी ही आसानी से अपने snapchat account को डिलीट कर सकते है. चलिए अब जानते है.

Snapchat Account Delete Kaise kare

यह भी पढे—

WhatsApp par Face Lock Kaise lagaye

Snapchat Account डिलीट ऐसे करे

1- सबसे पहले अपने फोन मे Snapchat को ओपन करे।

2- अब यहाँ अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करे।

3- अब आपके समाने एक नई स्क्रीन ओपन होती है, यहाँ ऊपर दी गई settings के लोगों पर क्लिक करे।

snapchat account delete kaise kare

4- अब आपके समाने बहुत सारे विकल्प आते है आपको थोड़ा नीचे आना है।

5- थोड़ा नीचे आने के बाद आपको यहाँ I Need Help का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

kaise kare snapchat account delete

6- अब आपके सामने बहुत सारे विकल्प आते है यहाँ आप My Account & Security पर क्लिक करे।

2- kaise kare snapchat account delete

7- इसके बाद अब Deleting or reactivating my Account पर क्लिक करे।

3- kaise kare snapchat account delete

8- इसके बाद अब How do i delete my snapchat account पर क्लिक करे।

How do i delete my snapchat account

9- अब आपके समाने एक नया पेज आता है आप यहाँ Account portal पर क्लिक करे।

Account portal

10- अब फाइनली डिलीट करने का विकल्प आ जाता है यहाँ अपना Password डाले।

11- यहाँ पर Password डालने के बाद अब Continue पर क्लिक करे।

how to delete snapchat account 2022

12- ऐसा करने के बाद आप आपका 30 दिन के अंदर यह अकाउंट बंद हो जाएगा।

तो कुछ इस तरह से ही आप अपने snapchat के account को डिलीट कर सकते है। आप इसे विडिओ के माध्यम से भी समझ सकते है।

यह भी पढे— 

Phone ki RAM Kaise Badhaye – नया तरीका सीखलों आज ?

Conclusion

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की “Snapchat Account डिलीट कैसे करे” या “How to Delete Snapchat Account 2022” तो यदि आप भी करना चाहते है तो अभी आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से डिलीट कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप Snapchat Account डिलीट कैसे करे भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है.

Facebook, Instagram, Twitter, पर

Thankyou.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button