How to Delete Slice Account Permanently | Slice Account Permanently Delete Kaise Kare
Introduction:-
How to Delete Slice Account Permanently: क्या दोस्तों आपने भी कभी Slice Card को बनवाया था. लेकिन अब आप किसी कारणवश Slice Account को डिलीट करना चाहते है। लेकिन आपको नहीं पता की ‘How to Delete Slice Account Permanently’ या ‘Slice Account Permanently Delete Kaise Kare’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे, यही जानकारी देने जा रहे है. जब आप कोई credit वागेरा लेना चाहते है तो आप Slice card बनवा लेते है जिसके बहुत सारे आपको फायदे भी मिलते है. लेकिन कई बार आपको जरूरत पड़ती है इस Account को हमेशा-हमेशा के लिए डिलीट करने की. तो आज आपको स्टेप्स बाय स्टेप्स हम बताएंगे कैसे आप इस काम को कर सकते है, तो चलिए जानते है।
How to Delete Slice Account Permanently
यदि दोस्तों आप भी जानना चाहते है की’ Slice Account Permanently Delete Kaise Kare’ तो यह जानकारी देने से पहले हम आपको एक बात बता देना चाहते है की जब आप ऐसा करने की कोशिश करे तो अपने कार्ड पर देखे की कोई बकाया तो नहीं है अन्यथा की स्थिति मे आप अपने Slice Account को डिलीट नहीं कर सकेंगे. यदि आप इस बात से सहमत है तो चलिए आपको आगे का प्रोसेस बताते है बड़े ध्यान से समझे और अप्लाइ करे.
यह भी जाने—
How to Delete All Mail in Gmail
Slice Account Permanently Delete Kaise Kare
1- सबसे पहले आपको अपनी उस email से एक mail भेजना होगा जो इस अकाउंट से जुड़ी है।
2- यदि आपके ध्यान नहीं है की कौनसी email थी वो तो आप उसे देखने की कोशिश करे।
3- इसके बाद यदि आपको नहीं मिलती तो किसी भी अन्य email से यह mail भेजे।
4- एक बात का ध्यान रखे mail आपको इसी फॉर्मैट मे भेजना है।
5- जैसे ही आप यह मेल भेजेंगे तो उसके 3 से 4 दिन बाद आपके पास एक mail आएगा।
6- जिसमे आपके अकाउंट की जानकारी होगी।
7- यहाँ पर लिखा होगा की आपका अकाउंट 45 दिन के अंदर हमेशा के लिए डिलीट कर दिया जाएगा।
8- और आपको NOC देने का भी प्रयास किया जाएगा।
तो कुछ इस तरह से आप अपने slice अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है।
Conclusion:
आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया की कैसे आप अपने फोन से ही अपने स्लाइस अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है. सिर्फ आपको यही स्टेप्स फॉलो करने है बाकी सब अपने आप हो जाएगा. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया सीखने और जानने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.