Introduction:-
मोबाईल से घर का नक्शा कैसे बनाए: क्या दोस्तों आप भी अपने फोन से अपने घर का नक्शा बनाना चाहते है लेकिन आपको नही पता की ‘मोबाईल से घर का नक्शा कैसे बनाए’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है की कैसे आप खुद अपने फोन से अपने घर का नक्शा बना सकते है. या फिर यदि आप नक्शा बनाना सीखना चाहते है तो उनके लिए भी यह पोस्ट काफी ज्यादा यूजफुल होगी. तो अब कैसे बनाएंगे आप अपने घर का नक्शा अपने फोन से कैसे करेंगे आप सब कुछ जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।
मोबाईल से घर का नक्शा कैसे बनाए 2023
यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘Mobile se ghar ka naskha kaise banaye’ या ‘How to Make House Map from Mobile’ तो आज हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है. दोस्तों यदि अपने नक्शा बनाने की ठान ही ली है और आप घर का नक्शा बनाना चाहते है या फिर कैसे बंता है सीखना चाहते है लेकिन आपको जरूरत है एक ऐसे टूल की जोकि फ्री हो और आपके फोन मे चलता हो तो आजकी यह पोस्ट आपके इसी काम आने वाली है. दरअसल बात यह है की यदि आप एक अच्छा प्रफेशन काम शुरू कर रहे है और नक्शा बनाना चाहते है तो उसको लेकर आपके मन मे एक चीज आती है की हमारे पास पीसी या लैपटॉप हो हम अपने फोन से करने का तो सोचते ही नही.
लेकिन यदि आपके पास पीसी या लैपटॉप लेने के पैसे नही तो फिर आप क्या करेंगे,तो दोस्तों घबराए नही, हम आपको आज नक्शा आपके फोन से बनाना ही बताएंगे. आइए जाने।
फोन चार्जिंग पर बोलने वाली App, फोन चार्जिंग पर लगाते हो तो ये सिखलों जबरदस्त ट्रिक?
कैसे बनेगा फोन से घर का नक्शा जाने ?
यदि दोस्तों आप भी अपने मोबाईल से घर का नक्शा बनाना चाहते है तो इसके लिए हम आपको बता दे की आपको अपने फोन मे एक एप को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गये डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को डाउनलोड करने के बाद आपको क्या क्या प्रोसेस फॉलो करना है आइए आपको बताते है।
इस App को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है जानने के लिए नचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1- सबसे पहले फोन मे Floor Plan Creator App को download ओर Install करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब यदि आपने कभी पहले कोई नक्शा नही बनाया है तो Demo plan पर क्लिक करे।
4- Demo plan मे आपको बहुत सारे इस App के tools का यूज करना बताते है।
5- ओर यदि आपने पहले कोई नक्शा बनाया है या थोड़ी बहुत नालिज है तो आप plus के बटन पर क्लिक करे।
6- अब यहाँ आपको वह सभी tools देखने को मिल जाते है जो एक नक्से को बनाने के लिए आवश्यक होते है।
7- यहाँ पर आपको एक ऑप्शन भी मिलता है जिसमे आप 3D view भी देख सकते है।
8- अब यहाँ से आप एक professional नक्शा भी रेडी कर सकते है।
9- इस App की हेल्प से आप अपना एक छोटा सा business भी स्टार्ट कर सकते है।
यदि आप अभी सिख ही रहे है और आपको एक नक्शा बनाने का एप चाहिए तो यह आपके लिए बेस्ट एप साबित हो सकता है।
Conclusion:
दोस्तों आज की हमारी यह पोस्ट उन सभी के लिए यूजफुल होगी जो इंटरनेट पर लगातार सर्च कर रहे है की मोबाईल से घर का नक्शा कैसे बनाए, यह एप आपके फोन मे बिल्कुल सही तरह से काम करता है समझ और यूज करना इस एप को बहुत आसान है आप कुछ ही घंटों मे एक अच्छा घर का नक्शा रेडी कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.