How to Convert Android Phone to iPhone 14 | Android phone ko iPhone kaise Banaye
Introduction:-
How to Convert Android Phone to iPhone 14: क्या दोस्तों आपके पास भी एक एंड्रॉयड फोन है जो देखने मे कुछ खास ठीक नहीं लगता है. आप सोचते है की आखिर ऐसा क्या किया जाए की मेरा फोन भी बेहद खूबसूरत दिखने लगे. तो यदि आपके मन मे भी कुछ ऐसी ही सवाल उठ रहे है अपने एंड्रॉयड फोन को लेकर तो आज की यह पोस्ट आपके फोन मे चार चाँद लगा देगी. कैसा हो दोस्तों आपका जो सस्ता व पुराना एंड्रॉयड फोन है वह बिल्कुल iPhone के जैसा हो जाए, यदि ऐसा हो तो मजा ही आ जाए, जी हाँ हो जाइए तैयार क्यूंकी आज हम आपके एंड्रॉयड फोन को पूरा आईफोन मे बदलने वाले है. अब कैसे करेंगे आप यह काम चलिए जानते है और करते है शुरू.
How to Convert Android Phone to iPhone 14
अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘How to Convert Android Phone to iPhone 14’ या ‘Android phone ko iPhone kaise Banaye’ तो आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है. आज हम आपके पूरे एंड्रॉयड फोन को बिल्कुल आईफोन के जैसा बना देंगे, उसका कैमरा भी आईफोन का होगा, उसमे डायलर भी आईफोन का होगा, उसका notification pannel भी आईफोन का होगा, उसका volume pannel भी iphone का होगा. आपका android फोन चलाने मे बिल्कुल आईफोन हो जाएगा. रही बात उसके लुक की तो उसे आप पचास या सौ रुपए के कवर से दे सकते है. वह तो आपको खरीदना ही होगा.
अब यदि आप अपने एंड्रॉयड फोन को आईफोन मे बदलना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने फोन मे कुल 5 Apps को डाउनलोड करना होगा. इन Apps का लिंक हमने आपको नीचे दिया है आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इन सभी Apps को डाउनलोड कर सकते है.
Android phone ko iPhone kaise Banaye
जैसा की हमने आपको ऊपर जानकारी देते हुए बताया की आपको आपका यदि एंड्रॉयड फोन आईफोन मे बदलना है तो उसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड फोन मे 5 अप्प्स को डाउनलोड करना होगा. इन Apps को डाउनलोड करके बस आपको ओपन करना है उस App द्वारा मांगी गई सभी पर्मिसिऑन को Allow कर देना है. जैसे ही आप इतना करते है तो आपका एंड्रॉयड फोन बिल्कुल आईफोन जैसा दिखने लगता है.
Android फोन के कैमरे को DSLR कैमरा कैसे बनाए – न्यू ट्रिक सभी फोन के लिए
1- Install iOS iPhone 14-
सबसे पहले फोन मे इस App को डाउनलोड करे और सभी पर्मिशन देकर इसका सेटअप करे।
2- Camera iphone 14
एंड्रॉयड फोन के कैमरा को आईफोन कैमरा मे बदलने के लिए इस एप को डाउनलोड करे और सभी पर्मिशन देकर सेटअप करे।
3-iCenter iOS 14: X-Volume
इस App को डाउनलोड करने से आपके एंड्रॉयड फोन का वॉल्यूम पैनल आईफोन के जैसा हो जाएगा, इसे डाउनलोड करे और सभी पर्मिशन देकर सेटअप करे।
4- iCall iOS 14
इस एप से आपके एंड्रॉयड फोन का डायलर जिससे आप कॉल करते है वह बिल्कुल आईफोन जैसा हो जाएगा, इस app को डाउनलोड करे और इसका सेटअप करे।
5- iCalculator
इस एप को डाउनलोड करने से आपके एंड्रॉयड फोन का कैलक्यूलेटर भी आईफोन के जैसा हो जाएगा अब आपका पूरा एंड्रॉयड फोन बिल्कुल आईफोन बन चुका है.
तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप अपने एंड्रॉयड फोन मे इन 5 अप्प्स को डाउनलोड करके और उनका सेटअप करके आईफोन मे बदल सकते है।
Conclusion:-
आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप अपने एंड्रॉयड फोन को आईफोन मे बदल सकते है. यदि आप भी अपने पुराने एंड्रॉयड फोन को आईफोन मे बदलना चाहते है तो अभी जाइए और इन अप्प्स को डाउनलोड करके अपने एंड्रॉयड फोन को आईफोन मे बदल दीजिए. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी तो यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई ट्रिक के साथ तब तक, जय हिन्द जय भारत।
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.