How to Check Telegram Account Hacked or Not?
How to Check Telegram Account Hacked or Not?
दोस्तों यदि आपका भी एक Telegram Account है और आप टेलीग्राम चलाते है तो आपको यह जरूर सीख लेना चाहिए की कैसे चेक करे Telegram account hack hai ya nahi, How to Check Telegram Account Hacked or Not, यदि आप यह नहीं सीखते तो आपको बाद मे पछताना पड़ सकता है इसलिए आपको हमेशा अपने Telegram Account को टाइम टाइम पर चेक करते रहना चाहिए, यदि आप नहीं जानते कैसे चेक करते है।
तो आज मे आपको इस पोस्ट मे स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूँ How To Check Telegram Account Hacked or Not? कैसे चेक करने टेलीग्राम अकाउंट हैक है या नहीं।
Telegram Account Hack Hai ya Nahi Pata kare.
कभी कभी यह होता है की आपके Telegram पर आपकी मर्जी के बिना ही कुछ ऐसी ऐक्टिविटी होने लगती ही जिसकी आपको खबर तक नहीं होती जैसेकी आपकी पर्सनल chat कोई ओर देख रहा है आपके फ़ोटोज़ वीडियोज़ आप किस किस से चैट करते है आप कब online आते है कब offline होते है यह सभी डीटेल अपने पास रखता है।
यदि आपके Telegram मे यह सब हो रहा है और आप बहुत परेशान है चिंतित है तो आप परेशान न हों आज मे आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिससे आप चेक कर सकते है Telegram hack hai ya nahi.
Kaise Pata Kare Telegram Hack Hai.
Telegram हैक है या नहीं पता करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
#1- सबसे पहले अपने Telegram को ओपन करें।
#2- अब ऊपर लेफ्ट साइड 3 लयर्स पर क्लिक करें।
#3- अब Settings पर क्लिक करें।
#4- अब Privacy and Security पर क्लिक करें।
यह भी पढे—–
Telegram Account को हैक होने से कैसे बचाए ?
Whatsapp को हैक होने से कैसे बचाए?
Facebook को हैक होने से कैसे बचाए?
#5- अब आपको यहाँ एक ऑप्शन देखने को मिल जाता है Active Sessions पर क्लिक करें।
#6- अब आप यह देख सकते है अपने फोन का नाम यदि यहाँ किसी ऐसे फोन का नाम आ रहा है तो इसका मतलब है की आपका Telegram Account हैक है यदि यहाँ सिर्फ आपके ही डिवाइस का नाम है तो फिर आप सैफ है।
यदि यहाँ पर कोई अन्य डिवाइस है तो आप उसके सामने बने 3 डॉटस पर क्लिक करके उसे वहाँ से रिमूव करदे।
और ध्यान रहे ऐसा करते ही आप अपने Telegram Account का पासवर्ड चेंज करें और Two-Step Verification का यूज करें।
Your Telegram account is now secure.
इस तरीके से दोस्तों आप यह दोनों काम( How To Check Telegram Account Hacked or Not) बड़े आराम से कर सकते है, ऐसा करने से अब आपका telegram बिल्कुल सैफ है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और अब आपका यह सवाल How To Check Telegram Hacked or Not( टेलीग्राम अकाउंट हैक हो गया कैसे पता करे) इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा, यदि अब भी आपके मन मे कोई किसी भी तरह का सवाल है तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से बता सकते है, हम आपकी कमेन्ट का रिप्लाइ देने की भरपूर कोशिश करेंगे, और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.