How to

Phone कि Lock screen, Notification Panel, Volume Panel को बनाए iPhone जैसा, ऐसे?

Introduction

दोस्तों जहाँ तक हमे पता है की iPhone की ज्यादा कीमत होने की वजह से कुछ लोग इस फोन को खरीद नहीं पाते है लेकिन iphone के लुक और गजब के फीचर्स हर किसी को अट्रैक्ट करते है. तो ऐसे मे यदि आप भी इन्ही लोगो मे से एक और iphone खरीद नहीं सकते, तो कोई बात नहीं आज हम आपको इस पोस्ट मे 3 ऐसी ट्रिक्स के बारे मे बताने वाले है जिससे आप phone कि lock screen , notification panel और Volume panel को iphone जैसा बना सकते है. अधिक जानने के लिए बने रहे हमारे साथ, चलिए शुरू करते है.

Phone कि Lock screen, Notification Panel, Volume Panel को बनाए iPhone जैसा, ऐसे?

यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है Phone कि Lock screen, Notification Panel और Volume panel को iphone जैसा कैसे बनाए? तो ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन मे 3 apps को डाउनलोड करना होगा जिन्हे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इन apps को कैसे यूज करना है उसके लिए नीचे नजर डाले।

Phone कि Lock screen ओर Notification Panel को iphone

Lock screen को iphone मे ऐसे बदले?

1- सबसे पहले फोन मे Lock screen app को डाउनलोड करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब आपको इस app मे सबसे ऊपर के बटन देखने को मिल जाता है।

4- आपको इस बटन को ऑन कर देना है।

5- जैसे ही आप ऑन करेंगे फोन की lock screen iphone मे बदल जाएगी।

6- जोकी देखने मे बड़ी ही कमाल की लगती है।

  Download App

Notification panel को iphone मे ऐसे बदले?

1- सबसे पहले फोन मे Control center iOS 15 app को डाउनलोड करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब आपको इस app मे ऊपर दिए गए बटन को ऑन कर देना है।

4- जैसे ही आप ऑन करेंगे तो यह सेट हो जाएगा।

5- अब आप अपना notification बार बिल्कुल iphone के जैसा देख सकते है।

  Download App

Volume Panel को iPhone मे ऐसे बदले?

1- सबसे पहले फोन मे Volume Control App को डाउनलोड करे।

2- सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- इसके बाद आपके एंड्रॉयड फोन का वॉल्यूम पैनल iphone के volume पैनल मे बदल जाएगा।

4- जैसा की आप देख सकते है की आपका वॉल्यूम पैनल आईफोन पैनल जैसा बन गया है।

   Download App

यह भी पढे—-

Flight Mode मे इंटरनेट कैसे चलाए?

अपने स्मार्टफोन को होने वाले Online फ्रॉड या Hackers से कैसे बचाए?

 सब कुछ बोलकर बताएगा आपका फोन 

अब android फोन मे iphone जैसा दिखेगा चोंक जाओगे?

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने एक सस्ते व पुराने फोन को भी iphone जैसा बना सकते है. आशा करते है आपको हमरी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप अपने फोन को iphone बनाना भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button