How to

Smart Tv Hanging Problem Solution 2022 | एंड्रॉयड टीवी हैंग करता है कैसे ठीक करे

Introduction :-

एंड्रॉयड टीवी हैंग करता है कैसे ठीक करे:- Internet की इस दुनिया मे अब सभी कुछ इंटरनेट से चलने लगा है अब smartphone से तो हम इस कदर घिर चुके है की चाहकर भी अब फोन से दूर नहीं रह सकते है. ऐसे मे अब सभी अपने घरों मे smart tv या कहे तो android tv का इस्तेमाल करते है जिसमे आप internet जोड़कर फोन मे जो देखते है सभी कुछ smart tv पर देख सकते है. ऐसे मे अब समस्या यह आती है की फोन के जैसे अब स्मार्ट टीवी भी हैंग और स्लो हो जाते है. जिसे ठीक करने के लिए हमने आज “Smart tv hanging problem solution 2022” को बनाया है.

तो यदि आपका भी स्मार्ट टीवी या एंड्रॉयड टीवी हैंग करता है तो आज आपको इस प्रॉब्लेम का 101% वर्किंग सोल्यूशंस मिल जाएगा, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

स्मार्ट टीवी हैंग करता है कैसे ठीक करे

यदि दोस्तों आपका भी स्मार्ट टीवी हैंग करने लगा है तो आज आपको इस पोस्ट मे अंत तक बने रहना है जिसके बाद आपका स्मार्ट टीवी बिल्कुल मक्खन के जैसा चलने लगेगा. हम आपको इस पोस्ट मे कुछ ऐसी सेटिंग बताएंगे जिनसे आपको smart tv hanging problem solution मिल जाएगा. अब क्या है यह सेटिंग और कहाँ आपको देखने को मिलेंगी जानने के लिए बने रहे इस पोस्ट मे, आइए जानते है.

स्मार्ट टीवी हैंग करने की यह हो सकती है बड़ी वजह

हम आपको बता दे की जैसे- जैसे आप अपने स्मार्ट टीवी को इस्तेमाल करते जाते है तो स्मार्ट टीवी मे मोजूद सभी apps का cache data बनता रहता है जोकी आपके स्मार्ट टीवी को स्लो करता है और इसलिए आपका स्मार्ट टीवी हैंग करने लगता है. इसलिए सबसे पहले आपको सभी बड़ी अप्प्स का cache clear करना होगा, जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

1- सबसे पहले Smart tv की सेटिंग्स मे जाए ।

smart tv hanging problem solve

2- यहाँ आपको एक Apps का विकल्प मिलता है क्लिक करे।

smart tv hanging problem solution

3- यहाँ पर आपको सभी apps देखने को मिलती है जो आप यूज करते है, हमारे केस मे youtube है तो क्लिक करे।

android tv hang karta hai kaise thik kare

4- इसके बाद आपको यहाँ Cache clear का विकल्प मिल जाता है, क्लिक करे।

android tv ka cache clear kaise kare

5- यह काम आपको सभी apps मे करना है सैम इसी तरह से होगा ओके।

यह भी पढे– 

Jio Phone मे Whatsapp पर Lock कैसे लगाएं

फोन से वायरस कैसे निकाले

फोन से PAN Card Download कैसे करे

अब करे यह काम

स्मार्ट टीवी की सभी apps का cache clear करने के बाद अब आपको आपके पूरे स्मार्ट टीवी का cache clear करना होगा. यदि आपको नहीं पता की smart tv का cache clear कैसे करे, तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले Smart tv की सेटिंग्स मे जाए ।

2- यहाँ आपको Device preferences का एक विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

tv hang problem

3- इसके बाद आपको यहाँ storage पर क्लिक करके internal storage की सेटिंग पर क्लिक करना है, करे।

smart tv ka storage kaise badhaye

4- इसके बाद यहाँ आपको cached data का एक विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

android tv cache clear kaise kare

5- क्लिक करते ही एक नई स्क्रीन खुलेगी यहाँ आपको ok कर देना है।

samrt tv cache clear kaise kare

ऐसा करते ही आपका स्मार्ट टीवी थोड़ा हल्का हो जाएगा और पहले से ज्यादा ठीक भी काम करने लगेगा, लेकिन अभी एक सेटिंग और बाकी है जिसे करने के बाद आपका स्मार्ट टीवी बिल्कुल मक्खन के जैसे चलने वाला है.

यह भी पढे— 

Phone me Voice Lock Kaise Set Kare

YouTube Video Download Kaise kare

MintPro App se Paisa Kaise Kamaye- (₹50000 कमाओ हर महीने) जाने प्रोसेस 

आखिर मे करे यह सेटिंग-

यह सभी सेटिंग्स करने के बाद अब आपको अपने स्मार्ट टीवी को फास्ट करना होगा जिसके लिए आपको अपने स्मार्ट टीवी पर developer option को ऑन करना होगा, यदि आपको नहीं पता की Smart tv me developer option कैसे ऑन करते है तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले smart tv की सेटिंग मे जाए।

2- अब यहाँ device preferences की सेटिंग पर क्लिक करे।

3- इसके बाद यहाँ आपको About मे जाना है और Build setting को 7 बार क्लिक करना है।

smart tv developer option kaise on kare

4- Build सेटिंग को 7 बार क्लिक करते ही आपके स्मार्ट टीवी पर developer option ऑन हो जाएगा।

android tv developer option on

5- Developer options की सेटिंग को देखने के लिए वापिस Device preferences की सेटिंग मे जाए।

6- यही आपको Developer option की सेटिंग मिल जाती है, क्लिक करे।

developer option of smart tv

7- जैसे ही आप क्लिक करते है आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना है तो आपको 3 सेटिंग देखने को मिलती है-

  • Window animations scale
  • Transition animations scale
  • Animator duration scale

smart tv slow ho gaya hai kya kare

8- इन तीनों सेटिंग पर बारी-बारी से क्लिक करने के बाद इन सभी सेटिंग को 0.5x पर सिलेक्ट कर देना है.

tv hanging problem fix

यह सेटिंग करते ही आप अपने स्मार्ट टीवी पर एक चमत्कार होता देखेंगे की अब आपका स्मार्ट टीवी कितना अधिक फास्ट चलने लगा है।

यह भी पढे—- 

Whatsapp Beta Join kaise kare 

Clock Vault- इस App के खतरनाक फीचर्स देखकर चोंक जाओगे आप?

किसी भी File, Photo या video को भेजो Password लगाकर ऐसे

अब चोर की खेर नहीं, यह App दिखाएगी उसका फोटो ओर लोकैशन?

अभी कभी हैंग नहीं होगा आपका स्मार्ट टीवी

आज हमने आपको इस पोस्ट मे 101% वर्किंग ” Smart tv hanging problem solution” दिया है. यदि आप अपने स्मार्ट टीवी पर यह सभी सेटिंग्स सही तरह से करते है तो आपका स्मार्ट टीवी कभी भी हैंग नहीं होगा और यदि कभी हुआ भी तो आप फिर से यही सब करेंगे जो हमने आपको आज इस पोस्ट मे बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और अब आपको “smart tv hanging problem solution” भी मिल गया है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button