How to

Jio Phone me Screenshot Kaise Le 2022 – ( 3 आसान तरीके )

Introduction:-

Jio Phone me Screenshot Kaise Le 2022:- यदि दोस्तों आपके पास भी jio phone है और आप उसमे screenshot लेना चाहते है और आपको नहीं पता की “Jio Phone me Screenshot Kaise Le” या “How to Take Screenshot in Jio Phone” तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे Jio phone me screenshot लेने के 3 आसान तरीके बताने वाले है. तो यदि आप भी जानना चाहते है जिओ फोन मे स्क्रीनशॉट लेने के यह 3 तरीके तो जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

Jio Phone me Screenshot Kaise Le:-

कभी-कभी क्या होता है की हम अपने जिओ फोन मे किसी वेबसाईट या फिर app मे कुछ देख रहे है और हम उस पिक्चर या फोटो की सहेजकर अपने जिओ फोन की गॅलरी मे रखना चाहते है जिसके लिए हमे जरूरत पड़ती है जिओ फोन मे सेकरीनशॉट लेने की. अब ऐसे मे यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आप बड़ी आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते है लेकिन जिओ फोन मे जो स्क्रीनशॉट लेने का जो तरीका है वह थोड़ा अलग है. इसलिए आज हम आपके लिए इस पोस्ट मे 3 तरीके लाये है जिनमे से किसी एक तरीके से तो आपका काम बन ही जाएगा. और क्या पता तीनों से ही काम बन जाए , तो चलिए शुरू करते है और जानते है Jio phone me screenshot लेने का पहला तरीका.

यह भी पढे– Jio Phone me Hotspot Kaise On Kare

Jio Phone me Screenshot Kaise Le

पहला तरीका Jio Phone me Screenshot Kaise Le

1- सबसे पहले अपने जिओ फोन को ओपन करे।

2- अब उस पेज पर जाए जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते है।

3- अब आपको अपने जिओ फोन के वॉल्यूम डाउन बटन और पावर बटन को एक साथ 2 सेकंड के लिए दबा देना है।

4- ऐसा करने से आपका फोन स्विच ऑफ भी हो सकता है।

5- लेकिन ऐसा करने से जिओ फोन मे स्क्रीनशॉट लिया जाता है।

तो यह था दोस्तों jio phone me screenshot लेने का पहला तरीका, यदि आपका काम इस तरीके से नहीं बना है तो आइए हम आपको बता देते है जिओ फोन मे स्क्रीनशॉट लेने का दूसरा तरीका।

यह भी पढे- 

 Android Gaming Performance kaise Boost Kare

Google History Delete Kaise Kare

Spam Calls Block kaise kare

दूसरा तरीका Jio Phone me Screenshot Kaise le

1- सबसे पहले अपने जिओ फोन को ओपन करे।

2- अब उस पेज पर जाए जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते है।

3- अब आपको यहाँ अपने जिओ फोन के बीच याने की Google Assist का बटन दबा देना है।

4- अब आपको बोलना है ok google इसके बाद टेक ए स्क्रीनशॉट ।

5- ऐसा बोलते है आपके जिओ फोन मे स्क्रीनशॉट लिया जा चुका है।

6- यह स्क्रीनशॉट आप अपने फोन की गॅलरी मे देख सकते है।

तो यह था दोस्तों जिओ फोन मे स्क्रीनशॉट लेने का दूसरा तरीका जोकी 101% वर्किंग है, यदि अभी भी आपको संतुष्टि नहीं हुई तो कोई बात नहीं अभी हमारा तीसरा तरीका बाकी है जिओ फोन मे स्क्रीनशॉट लेने का।

तीसरा तरीका Jio phone me screenshot kaise le

हम आपको बता दे की यह तरीका जभी काम करता है जब आप जिस भी पेज का स्क्रीनशॉट लेना चाहते है उस पेज का लिंक कॉपी कर सके, यदि आप किसी वेबसाईट पर है और वहाँ पर किसी पेज का स्क्रीनशॉट लेना चाहते है तो यह तरीका आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. आइए जानते है.

1- सबसे पहले अपने जिओ फोन को ओपन करे।

2- अब उस पेज को ओपन करे जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते है उसका लिंक कॉपी करे।

3- इसके बाद अब आपको जिओ फोन के गूगल मे जाकर सर्च करना होगा- https://shrinktheweb.com

4- जैसे ही आप सर्च करते है तो आपके सामने एक वेबसाईट ओपन होती हा।

5- यहाँ आपको एक लिंक पेस्ट करने का बॉक्स मिलता है उसमे आपको लिंक पेस्ट कर देना है।

6- इसके बाद Capture पर क्लिक करेंगे तो जिओ फोन मे स्क्रीनशॉट लिया जाएगा।

तो कुछ इस तरह से भी आप अपने जिओ फोन मे स्क्रीनशॉट ले सकते है व भी पूरी सरलता के साथ।

Conclusion

आज हमने आपको इस पोस्ट मे “Jio Phone me Screenshot Kaise Le” या “How to Take Screenshot in Jio Phone” बताया है. हमने आपको स्क्रीनशॉट लेने के 3 तरीके बताए है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अअब आप जिओ फोन मे स्क्रीनशॉट कैसे ले भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button