How to

How to Deactivate 5paisa Account | 5paisa Account Deactivate Kaise Kare

Introduction:-

How to Deactivate 5paisa Account: यदि दोस्तों आपका भी 5paisa App पर अकाउंट है और अब आप उसे Deactivate करना चाहते है और आपको नहीं पता की “5paisa Account Deactivate Kaise Kare” या “How to Deactivate 5paisa Account” तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है की कैसे आप अपने 5paisa App पर बने Account को deactivate कर सकते है. तो यदि आप करना चाहते है तो आपको यह प्रोसेस थोड़ा ध्यान से समझना होगा. जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

5paisa Account Deactivate Kaise Kare

कई बार देखा जाता है की आप अपने फोन मे कोई एप डाउनलोड तो कर लेते है और जैसा की आप सभी जानते ही है की किसी भी App पर खुद का अकाउंट बनाना बेहद आसान है लेकिन जब बात उसे Deactivate करने की आती है तो यह उतना आसान नहीं होता है. यदि बात करे 5paisa App की तो यह एक Stoke Market से रिलेटेड App है जहां पर आप अपना पैसा इन्वेस्ट करते है और बहुत सर प्रॉफ़िट कमा लेते है. लेकिन इसे खेलना थोड़ा दिमागी काम जिसमे हर कोई कामयाब नहीं हो पता है. और बहुत परेशान होने के बाद वह फिर अपने अकाउंट को deactivate करना चाहता है. तो यदि आपका भी यही सवाल है की “5paisa Account Deactivate Kaise Kare” या “How to Deactivate 5paisa Account” तो आज हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है।

अपने 5paisa App पर बने अकाउंट को हमेशा के लिए deactivate करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को बड़े ध्यान से पढे और समझे.

How to Deactivate 5paisa Account | 5paisa Account Deactivate Kaise Kare

 

यह भी जाने—

Spotify Premium Deactivate Kaise Kare

Phone se Google Dialler kaise Hataye

5paisa Account Deactivate ऐसे करे

1- सबसे पहले अपने फोन मे 5paisa App को ओपन करे।

2- अब यहाँ नीचे दिए गए User लोगों पर क्लिक करे।

3- अब यहाँ ऊपर दिए गए Contact Us पर क्लिक करे।

4- अब यहाँ आपको Submit Request का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

5- अब यहाँ आपको Subjact मे Account Close डालना है।

6- Category मे आपको Other चुन लेना है। इसके बाद मे आपको ये टाइप करना है नीचे देखे।

Deactivate 5paisa Account

7- इसके बाद आपको इसे Send कर देना है।

8- इसके बाद आपके पास एक मेल आएगा जिसमे एक लिंक होगा।

ध्यान रहे इस लिंक के आने मे थोड़ा समय भी लग सकता है इसलिए परेशान न हो।

9- जैसे ही वह लिंक आ जाए क्लिक करे, तो आपके समाने एक फॉर्म आएगा जिसमे आपको कुछ डिटेल डालनी है।

10- इसके बाद जैसे ही आप इस फॉर्म को सबमिट करेंगे तो आपका Account 7 दिन बाद क्लोज़ हो जाएगा।

 

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप अपने 5paisa App पर बने Account को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है. तो यदि आप करना चाहते है तो आप इसी तरीके से बड़ी आसानी से कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. तो यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक “जय हिन्द जय भारत”

हमे फॉलो करे।

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button