How to

Instagram Par Chat Theme Kaise Lagaye | How to Set Chat Theme on Instagram

Instagram, Chat Theme, instagram par chat theme kaise badle, chat theme change kaise kare instagram par

Introduction:-

Instagram Par Chat Theme Kaise Lagaye: यदि दोस्तों आप एक इंस्टाग्राम यूजर है और इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों के साथ chating करते है तो आज की यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा स्पेशल हो सकती है क्यूंकी आप सभी के इंस्टाग्राम पर आपका कोई एक ऐसा खास दोस्त या फिर आपकी girlfriend या boyfriend होता/होती है जिसको आप हमेशा स्पेशल फ़ील कराना चाहते है ऐसे मे जब आप अपने उस दोस्त से instagram पर चैट करते है तो आप वहाँ पर एक बहुत ही गजब का काम कर सकते है. आप इंस्टाग्राम की chat theme को बदल सकते है जिससे की आपका इंस्टाग्राम पर उस दोस्त से chat करने का जो इक्स्पीरीअन्स बढ़ जाएगा. और आपको बहुत ही जादा मजा भी आएगा.

दरअसल इस टॉपिक को लेकर हमारे पास बहुत सारे कमेन्ट से भी आ रहे थे की जैसे हम whatsapp की किसी भी chat पर अपना फोटो या wallpaper लगा सकते है, ठीक क्या वैसे भी हम instagram पर कर सकते है. अब रही बात instagram chat पर फोटो लगाने की तो इसका सोल्यूशंस अभी तक नही मिला है लेकिन हाँ आप वहाँ पर कोई एक गजब की थीम जरूर सेट कर सकते है, जिसकी जानकारी आइए अब आपको बताते है।

Instagram Par Chat Theme Kaise Lagaye

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘Instagram Par Chat Theme Kaise Lagaye’ या ‘How to Set Chat Theme on Instagram’ तो अब हम आपको यही जानकारी देने वाले है. बता दे की इंस्टाग्राम पर chat theme को बदलना बेहद ज्यादा आसान और सरल है. आप कुछ ही आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपने इंस्टाग्राम की चैट थीम को बदल सकते है. अब कैसे करेंगे आप यह काम आइए अपने फोन को हाथ मे ले और नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे. जानकारी पसंद आए तो शेयर करना न भूले, चलिए अब जानते है।

Instagram Par Chat Theme Kaise Lagaye

यह भी जाने—

1- Instagram par block/unblock kaise kare

2- Instagram Par Page Kaise Banaye 2023

3- Instagram Reels Download Kaise kare

4- Instagram Par Block List Kaise Dekhe

How to Set Chat Theme on Instagram

अब यदि आप भी अपने किसी दोस्त की chat theme को बदलना चाहते है तो उसके लिए नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे.

1- सबसे पहले फोन मे इंस्टाग्राम एप को ओपन करे।

2- अब यहाँ पर ऊपर दिए गये chat या message के बटन पर क्लिक करे।

3- इसके बाद अपने उस दोस्त की चैट को ओपन करे जिसकी थीम बदलना चाहते है।

4- अब आपको यहाँ पर ऊपर उसके नाम पर क्लिक करना है, करे।

5- जैसे ही आप क्लिक करते है, तो यहाँ पर बहुत सारी सेटिंग निकल कर आती है।

6- यहाँ आपको एक Theme का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे।

7- अब आपके समाने बहुत सारी थीम आ जाती है जो आपको अच्छी लगे क्लिक करे।

8- जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो वह थीम दोनों की chat पर लागू हो जाएगी।

अब आप मजे से chating का मजा उठा सकते है। यह करना बेहद ज्यादा अमैज़िंग है आप एक बार try जरूर करे।

Conclusion:-

आज हमने आपको इंस्टाग्राम की बहुत छोटी सी सेटिंग्स के बारे मे बताया है लेकिन कुछ यूजर्स की यह एक समस्या बन चुकी थी इसलिए हमने आपको बहुत ही आसान स्टेप्स से बताया है की कैसे आप अपने instagram की chat theme को बदल सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक, ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button