How to Hide Phone Screen | Phone Screen ko Hide Kaise kare
Introduction
How to Hide Phone Screen:- दोस्तों कभी-कभी होता है की हम अपने फोन को चला रहे है और एक दम से पीछे से कोई आ जाता है या फिर कोई आपका फोन अचानक मांगने लगता है तो ऐसे मे आपकी पोल खुल सकती है. ऐसे मे फिर आप इससे बचने का समाधान ढूंढते है जोकी आज की पोस्ट मे हम आपको देने वाले है, जी हाँ दोस्तों आप अपने Phone screen ko hide कर सकते है, जिसको बाद मे कैसे खोलना है सिर्फ आपको पता होगा. तो यदि आप भी ” Phone Screen ko Hide Kaise kare” सीखना चाहते है तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.
Phone Screen ko Hide Kaise kare
अब यदि दोस्तों Phone Screen ko Hide करने की तो हम आपको बता दे की इसके लिए आपको अपने फोन मे एक छोटी सी App को डाउनलोड करना होगा, जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस App का काम समझिए जोकी बड़ा ही interesting है.
यदि आप अपने फोन मे इस App को डाउनलोड कर सेट कर लेते है तो उसके बाद आपके फोन की स्क्रीन पर एक आँख का Icon आ जाता है. जिसपर यदि आप क्लिक करते है तो आपके फोन की स्क्रीन गायब हो जाएगी. स्क्रीन गायब होने के बाद यह सिर्फ आपको पता होगा की कैसे ओपन होगी, जिससे आपकी पोल खुलने से बच सकती है और आप अपने स्मार्टफोन को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है.
How to Hide Phone Screen
1- सबसे पहले फोन मे Screen Hider App को डाउनलोड करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आपके सामने Start बटन देखने को मिलता है क्लिक करे।
4- जैसे ही आप इसे स्टार्ट करेंगे तो आपके फोन कि स्क्रीन पर एक आँख का icon आ जाएगा।
5- अब जब भी आपको फोन स्क्रीन हाइड करनी हो तो इस आँख icon को एक बार दबाना।
6- उसके बाद phone screen hide हो जाएगी।
7- अब यदि आपको फोन की स्क्रीन वापस लयनी है तो Back बटन को 3 बार दबाना।
8- ऐसा करते ही फोन की स्क्रीन वापस आ जाएगी।
- इसे भी पढे— गर्लफ्रेंड का WhatsApp अपने फोन मे कैसे चलाए
यह भी पढे—-
Clock Vault- इस App के खतरनाक फीचर्स देखकर चोंक जाओगे आप?
किसी भी File, Photo या video को भेजो Password लगाकर ऐसे
अब चोर की खेर नहीं, यह App दिखाएगी उसका फोटो ओर लोकैशन?
जल्दी करलों फोन मे सेट नहीं तो खुल जाएगी पोल
तो दोस्तों यदि आपको भी हमेशा अपनी पोल खुलने का डर बना रहता है तो इस एप से आपका डर थोड़ा कम हो सकता है या पूरा हट भी सकता है यदि आप सही यूज करेंगे तो. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप Phone screen hide kaise kare भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Thankyou.