Whatsapp पर English मे chat कैसे करे- फोन हिन्दी मे बोलकर बताएगा?
Introduction
यदि दोस्तों आपसे English पढ़ना या समझना नहीं आता तो यह App (Hi Translate ) खास आपके लिए ही बनाई गई है जिसकी हेल्प से आप किसी भी भाषा को अपनी भाषा मे Convert कर सकते है। कभी कभी क्या होता है दोस्तों जैसे की आप अपने Whatsapp पर किसी से चैट कर रहे है और वो आपको इंग्लिश मे मैसेज कर देता है तो आप फिर कन्फ्यूज़ हो जाते है। तो इसी प्रॉब्लेम का समाधान आज आपको मिलने वाला है।
और दोस्तों ऐसा भी नहीं है की आप वो मैसेज को Copy करोगे और इस App मे Paste करोगे तो आपको English की Hindi देखने को मिलेगी, ऐसा नहीं है आप जिस भी प्लेटफॉर्म पर चैट करोगे आपको वही ऑप्शन दिया जाएगा कन्वर्ट करने का।
Whatsapp पर English मे chat कैसे करे?
यदि दोस्तों आप whatsapp पर आए अंग्रेजी के मैसेज को समझ नही पते है तो आप उसे अच्छे से समझने के लिए इस hi translate app का इस्तेमाल कर सकते है. इस app को आप नीचे दिए गए download बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है। app को डाउनलोड करने के बाद क्या-क्या सेटिंग करनी है और वह सेटिंग कैसे करेंगे जो आपको बोलकर बताए तो जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
ऐसे करे किसी से भी whatsapp पर english मे chat?
1- सबसे पहले फोन मे Hi translate app को डाउनलोड करे।
2- सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आपको यहाँ अपनी भाषा चुन लेनी है जिसमे आप मैसेज पढ़ना चाहते है।
4- इसके बाद अब आपके फोन की स्क्रीन पर अल बबल देखने को मिलेगा।
5- अब जब भी आप इस बबल को english के किसी भी मैसेज पर लेके जाएंगे।
6- वह अपने आप ही हिन्दी मे हो जाएगा और आपको बोलकर भी बताएगा।
7- बोलने वाले सेटिंग को ऑन करने के लिए आपको app मे जाना होगा।
8- यहाँ पर आपको simple नाम का एक विकल्प देखने को मिलता है।
9- जैसे आप क्लिक करेंगे तो speech ऑप्शन सामने आएगा।
10- आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
यह भी पढे—-
Clock Vault- इस App के खतरनाक फीचर्स देखकर चोंक जाओगे आप?
किसी भी File, Photo या video को भेजो Password लगाकर ऐसे
अब चोर की खेर नहीं, यह App दिखाएगी उसका फोटो ओर लोकैशन?
अब आसानी से कर सकेंगे किसी भी भाषा मे chat?
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप इस कमाल की app के मदद से किसी भी भाषा को समझ सकते है और अपने भाषा मे बोल सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और पसंद आया होगा आपको यह app तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Thankyou.