RCB vs LSG Fight Full Video – Virat Kohli vs Gautam Gambhir Fight Video – IPL 2023 Fight Video
Introduction:-
RCB vs LSG Fight Full Video: यदि आप आईपीएल देखते है या फिर जैसा की कल बारिश का मौसम हो रहा था तो शायद हो सकता है आपने कल का मैच न देखा और लेकिन हम आपको बता दे की कल रात के मैच मे कोहली और गौतम की लड़ाई हो गई जिसक विडिओ फिलहाल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. खबर के मुताबिक पता चला है की कल रात RCB vs LSG के बीच हुए मैच को RCB जीत लिया. और जैसा की आप सभी जानते है की मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी एक दूसरे के साथ हाथ मिलाते है तो उसी समय की यह लड़ाई है जिसका विडिओ सोशल मीडिया पर खूब वाइरल हो रहा है चलिए आपको यह कहानी पूरी विस्तार से बताते है.
RCB vs LSG Fight
जैसा की हमने आपको ऊपर जानकारी देते हुए बताया है की कल के IPL match मे विराट कोहली और गौतम गंभीर आपस मे भीड़ गए जिसकी कुछ खास वजह तो सामने नहीं आई लेकिन यह हुआ कैसे इसकी जानकारी हम आपको बताते है. बात यूं हुई के RCB ने LSG को हरा दिया और जैसा की आपको पता होगा की मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते है. तो जब विराट कोहली ने lsg के खिलाड़ी नवीन से हाथ मिलाया तो उन्होंने विराट कोहली के हाथ को गुस्से मे छोड़ा, जिसके बाद कोहली को गुस्सा आया और वहाँ पर थोड़ी बात चित हुई, इसके बाद जब हाथ मिलाने का सिलसिला खत्म हुआ तब, LSG के प्लेयर कायरमेर विराट कोहली से कुछ टिप्स ले रहे थे, तभी पीछे से आकर गौतम गंभीर ने विराट कोहली से दूर कर दिया और वापस ले जाने लगे.
इसी बीच कोहली ने उधर से कुछ कहा और गौतम ने भी उसका जवाब दिया और इसी बात चित को गुस्से मे बाद दिया वही पर ही अमित मिश्रा ने विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बढ़ी नजदीकियों को दूर किया. इसके साथ यह बात यही पर खत्म होती है.
IPL Live: बिल्कुल फ्री मे देखे फोन पर | How to watch IPL 2022 free in mobile
RCB vs LSG Fight Full Video
यदि आप भी RCB vs LSG Fight Full Video देखना चाहते है तो इसका लिंक हमने आपको नीचे Watch Now के बटन मे दिया है आप क्लिक करे देख सकते है।
RCB vs LSG Fight Full Video- Watch Now
आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Thankyou.